
सर्किट हाउस झुंझुनूं

8 मार्च 2018 को अन्तराराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुंझुनूं आएंगे। वे यहां से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान देशभर में लागू करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत में झुंझुनूं को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

सभा स्थल हवाई पट्टी झुंझुनूं

डाक बंगला झुंझुनूं

एक नम्बर रोड झुंझुनूं

भाजपा नेता ले रहे हैं तैयारियों का जायजा