20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां

राजस्थान पत्रिका की ओर से नगर परिषद के पास पर्याप्त दमकल नहीं होने को लेकर 'बुझे हुए इंतजाम : चार दमकलों के भरोसे झुंझुनूं शहर, बाहर से बुलानी पड़ती हैं दमकलें’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद नगर परिषद व नगरपालिकाओं की ओर से ओर से दमकलों की मांग के प्रस्ताव डीएलबी को भेजे गए थे। जिसके तहत डीएलबी ने झुंझुनूं शहर के लिए दो नई, खेतड़ी, चिड़ावा व नवलगढ़ के लिए एक-एक दमकल गाडिय़ा दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां

झुंझुनूं को मिली पांच नई दमकल गाड़ियां

झुंझुनूं. जिले में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अब नगर परिषद समेत तीन नगरपालिकाओं को नई दमकल गाडिय़ां मिली हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से नगर परिषद के पास पर्याप्त दमकल नहीं होने को लेकर 'बुझे हुए इंतजाम : चार दमकलों के भरोसे झुंझुनूं शहर, बाहर से बुलानी पड़ती हैं दमकलें’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद नगर परिषद व नगरपालिकाओं की ओर से ओर से दमकलों की मांग के प्रस्ताव डीएलबी को भेजे गए थे। जिसके तहत डीएलबी ने झुंझुनूं शहर के लिए दो नई, खेतड़ी, चिड़ावा व नवलगढ़ के लिए एक-एक दमकल गाडिय़ा दी हैं। ये दमकल गाडिय़ा गुरुवार को संबंधित परिषद व नगरपालिकाओं में पहुंची। परिषद को मिली दो दमकल गाडिय़ों में एक की क्षमता साढ़े चार हजार व दूसरी की क्षमता तीन हजार लीटर की है।

अब झुंझुनूं शहर के लिए छह दमकल

झुंझुनूं नगर परिषद को दो नई दमकल गाडिय़ां मिलने के बाद अब छह दमकल हो गई हैं। शहर के दो फायर स्टेशन हैं। रीको स्थित फायर स्टेशन पर एक और नगर परिषद के पास स्थित फायर स्टेशन में अब पांच दमकल हो गई हैं। अब यहां पर चार बड़ी और एक छोटी दमकल हो गई है।


फैक्ट फाइल...

दमकल विभाग में झुंझुनूं में कर्मचारियों की स्थिति

एसिस्टेंट फायर ऑफिसर : 01

फायरमैन : 18

दमकल चालक : 21

इनका कहना है....

दो नई दमकल गाडिय़ां मिली है। अब परिषद के पास कुल छह दमकल गाडिय़ां हो गई हैं। इनमें एक छोटी दमकल है। गुरुवार को दोनों नई गाडिय़ां पहुंच गई हैं।

बुलकेश भांबू, एसिस्टेंट फायर ऑफिसर, नगर परिषद (झुंझुनूं)


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग