
झुंझुनूं के निकट वन विभाग की नर्सरी में तैयार पौधे।
राजस्थान में वन विभाग की किस नर्सरी में कौन से पौधे मिलेंगे, नर्सरी में इनकी संख्या कितनी है। पौधे की हाइट व कीमत कितनी है। इसकी जानकारी अब घर बैठे मिल रही है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही पौधे खरीद सकता है। ऑनलाइन भुगतान कर पौधे बुक कर सकते हैं। यह संभव हुआ है वन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल अरण्यक से। वन विभाग की नर्सरी में तैयार पौधे एक जुलाई से आमजन, शिक्षण संस्थान, स्वयं सेवी संगठनों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को निर्धारित दरों पर मिल रहे हैं।
सबसे पहले कोई भी व्यक्ति अपनी खुद की एसएसओ आईडी से लॉगिन कर वन विभाग की अरण्यक एप्लीकेशन (फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ) एप्लीकेशन पर जाएं। वहां जिले, नर्सरी, पौधों की उपलब्धता, कीमत सहित वे सभी विवरण आएंगे जो आपके लिए जरूरी हैं। इस एप्लीकेशन से आप अपने नजदीकी नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी ले सकते हैं वहीं ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से पौधों की बुकिंग की जा सकती है, लेकिन पौधे लेने के लिए आपको खुद को नर्सरी में जाना पड़ेगा। दूसरों जिलों की नर्सरी से भी पौधे बुक कर सकते हैं। भुगतान के बाद इस बिल जनरेट होगा। इसे संबंधित नर्सरी में जाकर पौधे ले सकते हैं।
निजी नर्सरियों में जहां पौधे तीस से पचास रुपए से कम नहीं मिलते, वहीं सरकारी नर्सरियों में पांच रुपए से पौधों की बिक्री शुरू हो जाती है। राज्य सरकार ने पौधों की दरें तय की है। कांटेदार पौधे की दर 5 रुपए है। फलदार, छायादार व चौड़ी पत्ती वाले 1 से 2 फीट तक के पौधों की कीमत 6 रुपए, 2 से 3 फीट के पौधों की कीमत 10 रुपए तय की है। इसी तरह 3 से 5 फीट तक का पौधा 15 रुपए, 5 से 8 फीट तक का पौधा 25 रुपए, 8 से 10 फीट तक का पौधा 50 तथा 10 फीट से ज्यादा का पौधा 75 रुपए की दर पर मिलेंगे।
नर्सरी में कांटेदार, फलदार, छायादार पौधो की विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार हैं। जिनमें जामुन, अमरूद, आंवला, नींबू, करंज, शीशम , गुलमोहर, सहजन, अनार, ,अशोक, खेजड़ी, सिरस, बील पत्र, चांदनी, चम्पा, कड़ी पत्ता, अमलतास, नीम आदि प्रमुख है। इसके अलावा भी अनेक प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं। ऑनलाइन में सभी जानकारी मौजूद है।
बीड, भगिनिया जोहड़, भोजगढ़, चिरानी, जसरापुर, चुडैला, दोरासर, घोड़ीवारा, इंद्रपुरा, काजड़ा, मलसीसर व नवलगढ़ में वन विभाग की नर्सरियां हैं।
राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के तहत जिलेभर में पौधरोपण को लेकर जोरदार उत्साह है। लोग अपने-अपने संस्थानों, गांव-कस्बों में जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं। साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली जा रही है। अभियान के तहत इस महीने में अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं।
इस बार करीब साढे नौ लाख पौधे तैयार किए हैं। लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से पौधे खरीद रहे हैं। अभी तक सैंतीस प्रतिशत पौधों की बिक्री हो चुकी। ऊंचाई के अनुसार पौधों की कीमत राज्य सरकार ने तय की है। इस बार पौधरोपण को लेकर जोरदार उत्साह है।
बीएल नेहरा, उप वन संरक्षक, झुंझुनूं
Published on:
13 Jul 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
