भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पैतृक गांव में अब सरकारी कॉलेज खुलेगा। पहले यहां कॉलेज नहीं था। उप राष्ट्रपति का पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा उपखंड के किठाना में है। राजस्थान सरकार ने बजट में इसकी घोषणा हुई है। घोषणा से ग्रामीण खुशी मना रहे हैं। उल्लेखनीय है उप राष्ट्रपति व उनके परिवार के सदस्य अपने गांव में आते-जाते रहते हैं। गांव के मंदिरों में भी उनकी गहरी आस्था है। उप राष्ट्रपति बनने के बाद जब पहली बार अपने गांव किठाना आए थे, तब उनका जोरदार स्वागत किया गया था। बजट में मंगलवार को फिर जिले के लिए अनेक घोषणाएं हुई है। जिला मुख्यालय के राजकीय मोरारका कॉलेज व राजकीय नेतराम मघराज बालिका कॉलेज में अब बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की पढाई होगी। वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव किठाना में सरकारी कॉलेज खुलेगा। इसके अलावा भी अनेक घोषणाएं हुई है। बजट में ढिगाल में सीएचसी की घोषणा की गई है। नवलगढ़ में बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय खुलेगा। खिरोड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय खोला जाएगा। गोल्याणा (नवलगढ़) में नया सहायक अभियंता (ग्रामीण)(विद्युत) का कार्यालय की घोषणा की गई है।
बजट में ढिगाल मुख्य बस स्टैण्ड से कुल्हरियों की ढाणी-रघुनाथपुरा सीमा, बीबासरसड़क से प्राथमिक स्कूल-भैरिवाला जोहड़, माण्डासी-चौराड़ी, कुल्हरियों घर-राजपूतों की ढाणी, जांटवाली आम चौक-भींवसरी, बालाजी मंदिर, चूड़ी, घोड़ीवारा खुर्द-मोहब्बतसरी, सोटवारा सीमा, सेंसवास सीमा, रेलवे फाटक (27.35 किमी.) (नवलगढ़)-झुंझुनूं में सड़क के लिए आठ करोड़ तीस लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार मुकुन्दगढ़ वार्ड नं. 08/09-सीकर बॉर्डर, कसेरू सड़क-रेलवे प्लेटफार्म, नाईयों की फैक्ट्री, गुंवारियों का मोहल्ला, चेजारों का मोहल्ला, डूण्डलोद फाटक- माताजी की ढाणी, कुमावास मुख्य सड़क- कब्रिस्तान, दुदाना का बास-बजरंग दतुसलिया के घर, देवगांव नुआं-डूमरा, बलरिया-नाहरसिंघानी, तोगड़ा कलां से शिशियां, डाबड़ीबलौदा (12.35 किमी.) (नवलगढ़) -झुंझुनूं सड़क के लिए 3 करोड़ 89 लाख रुपए मंजूर हुए हैं।
शहर में पुलिस लाइन फाटक पर रेलवे के ओवरब्रिज, शौर्य उद्यान व यूआईटी की आस फिर अधूरी रह गई। पूरक घोषणा में तीनों का नाम नहीं आया।
Published on:
17 Jul 2024 01:17 pm