21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक सम्मान के साथ किया सुपुर्द-ए-खाक

पचलंगी. क्षेत्र के बागोली गांव के नायब सूबेदार सैयद गुलाम रसूल (46) की बुधवार को सुबह आर्मी अस्पताल जयपुर में मौत हो गई थी। जयपुर से शव गुरुवार को सुबह 10 बजे सूबेदार रसूल के गांव बाघोली में पहुंचते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। रसूल के जनाजे में शिवपाल सिंह जाट उपखण्ड अधिकारी उदयपुरवाटी, तहसीलदार शकरा राम गुर्जर, संजय गुढ़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि शक्ति सिंह बाघोली, राजेश मीणा जोधपुरा, पवन बंका, भगवानाराम सैनी, पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह,अब्बदुल सतार ओमप्रकाश भादू ,छाजू राम सैनी,उप सरपंच बलबीर सिंह शेखावत,फूलचन्द सैनी पूर्व सरपंच बाघोली सहित आस- पास के गंावों के हजारों ग्रामीण शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

सैनिक सम्मान के साथ किया सुपुर्द-ए-खाक

सैनिक सम्मान के साथ किया सुपुर्द-ए-खाक
उपचार के दौरान हुई थी मौत, कई दिनों से थे बीमार
पचलंगी. क्षेत्र के बागोली गांव के नायब सूबेदार सैयद गुलाम रसूल (46) की बुधवार को सुबह आर्मी अस्पताल जयपुर में मौत हो गई थी। जयपुर से शव गुरुवार को सुबह 10 बजे सूबेदार रसूल के गांव बाघोली में पहुंचते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। रसूल के जनाजे में शिवपाल सिंह जाट उपखण्ड अधिकारी उदयपुरवाटी, तहसीलदार शकरा राम गुर्जर, संजय गुढ़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि शक्ति सिंह बाघोली, राजेश मीणा जोधपुरा, पवन बंका, भगवानाराम सैनी, पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह,अब्बदुल सतार ओमप्रकाश भादू ,छाजू राम सैनी,उप सरपंच बलबीर सिंह शेखावत,फूलचन्द सैनी पूर्व सरपंच बाघोली सहित आस- पास के गंावों के हजारों ग्रामीण शामिल हुए। इससे पूर्व सेना की टुकड़ी ने पार्थिव देह को सलामी दी। रसूल 1991 में आर्मी में भर्तीहुए थे। सुबेदार रसूल के दो बेटी दो बेटे है। सुषामा बानू(19), अफसाना बानू (13) युनूष सैयद(12) व युहान सैयद(9)।

नवलड़ी में शहीद ताराचंद की प्रतिमा का अनावरण
नवलगढ़. गांव नवलड़ी में अमर शहीद ताराचंद दूत की प्रतिमा का गुरुवार को अनावरण समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर थे। अध्यक्षता प्रधान गजाधर ढाका ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य ओमेंद्र चारण थे। इस मौके पर अतिथियों ने शहीद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शहीद स्मारकमें पौधारोपण भी किया। इस मौके मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा है। उनके परिवार राष्ट्र का गौरव है। कार्यक्रम में अतिथियों ने शहीद वीरांगना परमेश्वरी देवी एवं शहीद परिवार का सम्मान भी किया। इस दौरान भागीरथ खींचड़, विजेन्द्र दूत, कालूराम झाझडिय़ा, शीशराम, सुगनाराम, केसर देव, बीरबल, रामनिवास आदि मौजूद थे।