
शेखावाटी का प्रदेश में ही नहीं देश में बजता है डंका: डोटासरा
शेखावाटी का प्रदेश में ही नहीं देश में बजता है डंका: डोटासरा
सिंघाना. शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शेखावाटी का नाम राजस्थान में ही नहीं बल्की पूरे हिन्दूस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने का डंका बजता हैं।
वे मंगलवार को डूमोली खुर्द गांव के शहीद सिपाही बिड़दाराम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में दानदाता कैलाश अग्रवाल के परिजनों ने मुरलीधर अग्रवाल एवं श्रीमती शिवबाई की स्मृति में बनाए गए हॉल मय बरामदे के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डोटासरा ने कहा कि यहां के लोग बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं समझते हैं, इसका ही परिणाम हैकि आज शेखावाटी शिक्षा में आगे है। अध्यक्षता पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान माड़ी देवी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव, सरपंच महावीर प्रसाद, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा थे।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
इस दौरान स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा दानदाता हनुमान प्रसाद, रामनिवास, सियाराम, कैलाश चंद्र, विष्णुदत्त, राजेंद्र प्रसाद का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संचालन सत्यवीर झाझडिय़ा व शिवकुमार बोहरा ने किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने अतिथिओं का स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच महावीर प्रसाद, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा, रोहताश्वसिंह तंवर, चंद्रप्रकाश शर्मा, पूर्व छात्र अध्यक्ष योगेश गुर्जर, गुलझारीलाल गुर्जर, मानसिंह सहारण, अमरसिंह नेहरा, शिशराम हलवाई, गिरवसिंह तंवर, नौरंग गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, प्रमोद शर्मा सहीत अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण
मौजूद थे।
विज्ञान संकाय खोलने की मांग
समारोह के दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर शही बिड़दाराम सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय खेलने की मांग की गई। जिस पर मंत्री डोटासरा ने स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की। डोटासरा का जगह-जगह स्वागत किया गया। सिंघाना बाइपास सर्किल पर महेन्द्र गेटवल, न्यू इडन स्कूल में डॉ. अनिल गोदारा व विश्व भारती स्कूल में कृष्ण कुमार यादव व राजेश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा का अभिनंदन किया गया।
कार्यकर्ता आज से ही लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाए
खेतड़ी. हरडिय़ा हाऊस में मंगलवार को भाजपा की संयुक्त बैठक भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मावण्डिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर आज से ही कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जाए। कांग्रेस के किसानों के कर्ज माफी के विरोध में भाजपा के प्रस्तावित जेल भरो आन्दोलन में अधिकाधिक कार्यकर्ता भाग ले। इसके अतिरिक्त कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे। केन्द्र में आगामी सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, लोकसभा विस्तारक भूपेन्द्र सिंह शेखावत, रामवतार सैनी, गजेन्द्र पारीक, केदार खींची, गिरवर सिंह निर्वाण, संतोष शर्मा, सत्यवीर गुर्जर, मुरलीधर नालपुरिया, पवन, विद्याधर सैनी सहित एक दर्जन से अधिक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
नानूवाली बावड़ी में किया मावण्डिया का अभिनंदन
नानूवाली बावड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया का प्रथम बार खेतड़ी आगमन पर दो अलग-अलग स्थानो पर नागरिक अभिनंदन किया गया। जसरापुर मोड पर मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पवन मावण्डिया व सतीश गजराज का साफा पहना कर व माला पहना कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अशोक सैनी,गिरवर सिंह निर्वाण,केदार खीची,मोहनसिंह निर्वाण, छाजूराम सैनी,कैलाश सैनी,छाजूराम गुर्जर सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार गोठडा रोड स्थित सूर्यवंशी होटल परिसर मे किशनसिंह निर्वाण की अध्यक्षता में मावण्डिया का अभिनंदन किया गया।
Published on:
06 Feb 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
