
जब तक है सांस, वंदे मातरम गाएंगे...
जब तक है सांस, वंदे मातरम गाएंगे...
डूंडलोद में कवि सम्मेलन
नवलगढ़. डूंडलोद के हीरानाथ शिवधाम में शिवरात्रि महोत्सव के तहत मंगलवार रात को अखिल अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ कवियत्री चेतना शर्मा ने सारदे मां शारदे, हम सब को तार दे पेश कर कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इसके बाद भीलवाड़ा से आए हास्य गीतकार राजकुमार बादल ने वायु सेना ने कमाल की धमाल कर दी, घर में जाकर मुर्गी हलाल कर दी, होली पहले अंग अंग में गुलाल भर दी, सारे अंडे फोड़ मुर्गी हलाल कर दी पेश कर वातावरण को देश भक्तिमय कर दिया। उन्होंने बाजण लाग्या है नगारा, सामने चबूतरा पर लोटग्यो धणी....पेश किया।
ब्यावर के वीर रस के वरिष्ठ कवि श्याम अंगारा ने पुलवामा हमले पर शहादत को प्रणाम करते हुए शहादत की नींव पर खड़ा यह हिंदुस्तान है और जब तक है सांस वंदे मातरम गाएंगे कविता सुनाई तो श्रोताओं ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर तालियों की गडग़ड़ाहट से गुलाबी ठंडक में गर्माहट भर दी।
राजस्थानी हास्य कवि गजेंद्र चारण ने लोक रंजन की बातों से खूब हंसाया। उन्होंने वर्तमान दौर की विसंगतियों पर करारा व्यंग्य किया। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने शिव धाम में शिव परिवार पर एक धार्मिक रचना सुनाई। कवियत्री चेतना शर्मा ने राधा कृष्ण के प्रेम के मनोहर चंद सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। महन्त जसनाथ महाराज और संत जीत नाथ महाराज के सानिध्य में हुए कवि सम्मेलन में सुभाष कौशिक, कैलाश चोटिया, महेंद्र सर्राफ, मनोज सदाफल, भीमसिंह बडग़ुर्जर, सुरेश नूआवाला आदि मौजूद थे।
जयपुर की टीम ने जीती ट्रॉफी
कार्यक्रम के तहत चल रही राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जयपुर की टीम ने जीता। उप विजेता बनगोठड़ी की टीम रही। कार्यक्रम सुरेश मिश्रा, वॉलीबाल सचिव महावीर सिंह, मंहत जसनाथ, संत जीतनाथ, सुभाष चन्द्र कौशिक, सुरेश पूनिया, रामरतन मोरारका, गोकल चन्द तोलासरिया, मनोज कुमार सदाफल, कैलाश चौटिया, विजेन्द्र डोटासरा बतौर अतिथि थे। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान कर पुरस्कत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
Published on:
07 Mar 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
