
कवन सो काज कठिन जग माही....
कवन सो काज कठिन जग माही....
झुंझुनूं. कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहिं होइ तात तुम पाही..., राम काज लगि तव अवतारा, सुनतहि भयउ पर्बतकारा...।। भगवान श्रीराम के कार्य के लिए अवतार लेने वाले रामभक्त हनुमान की जयंती शुक्रवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हनुमान मंदिरों में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लग गया। मंदिरों में दिनभर रामचरित मानस, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा आदि की चौपाइयां गुंजती रही। श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड की चौपाइयों से हनुमान जी को उनकी शक्तियां याद दिलाई गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने निशान अर्पित किए। वहीं घरों में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की ज्योत ली।
कलश यात्रा निकाली
सिंघाना. ढाणा गांव में घाटेवाले बालाजी मंदिर पर शुक्रवार को मेला भरा। इससे पहले महिलाओं ने कलाश यात्रा निकाली। कलश यात्रा ढाणा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई घाटेवाले बालाजी पहुंची। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के संयोजक बजरंगलाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार सिंघाना की पहाड़ी के रास्ते पर स्थित हनुमान गढ़ी बाबा शंकरगिरीधाम पर शुक्रवार को हनुमान जयंती पर मेले भरा तथा अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। वहीं गोपीनाथ मंदिर के पास हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अविनाश गुप्ता, उमेश शर्मा, सत्यनाराण सर्राफ, अमित पुजारी, राहुल शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने सहयोग किया। गोपीनाथ मंदिर के पास भजनों का आयोजन किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर मन्नतें मांगी। भजनों में आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भजनों में चिड़ावा की सिद्धार्थ शर्मा एण्ड याशीन ने भजनोंं की प्रस्तुतियां दी।
ठरड़ा मन्दिर से निकली झांकी
पिलानी. ठरड़ा बालाजी मन्दिर से गाजे बाजे के साथ हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए झांकी पहाड़ी स्थित बालाजी मन्दिर पहुंची। पहाड़ी स्थित बालाजी मन्दिर पूजा अर्चना एवं धार्मिक कार्यक्रम हुए। शाम को पहाड़ी पर मेला लगा। नहर कोठी स्थित बालाजी मन्दिर, इच्छापूर्ति बालाजी मन्दिर, गुण का बालाजी, मुख्य बाजार स्थित बालाजी मन्दिर सहित मन्दिरों में सुन्दकाण्ड पाठ, हवन यज्ञ एवं प्रसाद भण्डारे के कार्यक्रम हुए।
शिखर का किया शिलान्यास
खेतड़ी. माधोगढ ग्राम पंचायत के गांव गुणी नीचा स्थित पौराणिक शिव मन्दिर में शुक्रवार को 2 लाख 11 हजार रुपए की लागत से बनने वाली शिखर का पंडित गोपीचन्द मिश्रा के सानिध्य में मुख्य यजमान मातादीन फागना ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर माधोगढ सरपंच सरदार सिंह फागना, ताराचन्द फागना, जगदीश कालस, जयसिंह सूबेदार, फताराम फागना, रामनिवास बजाड़, मुकेश छाबड़ी, रामवतार बजाड़, महावीर फागना, गुरुदयाल फागना आदि मौजूद थे।
ऊबली का बालाजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
गुढागौडज़ी. कस्बे के चिंताहरण बालाजी मंदिर में जयंती पर कार्यक्रम हुए। क्षेत्र में जन आस्था के प्रतीक खींवासर गांव में स्थित ऊबली बालाजी धाम मंदिर में जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंहत जगदीश शर्मा ने बताया गया कि सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर व बाबा की प्रतिमा की सजावट की गई। गुरूवार को सुंदर कांड के पाठ हुए। रात को महेंद्रगढ व लुहारू के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। अलवर के अमित ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकिया व नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी। छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। उधर बुगाला गांव में वीर बालाजी मंदिर में जागरण हुआ।
बगड़. कस्बे के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चिड़ावा रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। बाबा की अखंड-ज्योत के बाद निशान-पूजन किया गया। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ निशानयात्रा रवाना हुई। निशानयात्रा में सबसे पीछे श्रीराम दरबार की झांकी सजाई गई। ज्योत के बाद महाआरती हुई। हनुमान जी के निशान अर्पित किया गया।
इसी प्रकार मंड्रेला रोड स्थित डेरी वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।रणवीर भडिय़ा ने बताया कि शिविर में 17 युवाओं ने रक्तदान किया। आरएलजेटी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। संत रूपादास मंदिर से गोरक्षा दल अध्यक्ष विकास स्वामी के नेतृत्व में निशान यात्रा रवाना होकर डेरी वाले बालाजी मंदिर पहुंची। रिद्धी-सिद्धी हनुमान मंदिर में दिनभर मेला लगा रहा। जयपहाड़ी रोड़ स्थित कोठी वाले बालाजी मंदिर में अखंड रामायण के पाठ हुए।
चिड़ावा. शहर के बालाजी मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। निशान शोभायात्रा निकाली गई। गांधीचौक में कुएं पर स्थित मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। बालाजी को चूरमे के प्रसाद का भोग लगाया। बागरवाली गली स्थित संत कबीर टीला मंदिर के 21 वें वार्षिकोत्सव पर गुरुवार रात को श्रीटीले वाले बालाजी जागरण सेवा समिति के सहयोग से रात को भजनों के कार्यक्रम हुए। जिसमें कोलकता की भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार को मेला लगा तथा भंडारा चला। औद्योगिक क्षेत्र, अडूका स्थित दहलाना जोहड़ में भी कार्यक्रम हुए। रात को भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया। दिनभर मेला लगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुर्ई। कोर्ट रोड स्थित शिव व शिवांश रूद्रावतार हनुमान मंदिर में भी कार्यक्रम हुए। आयोजक रविकांत व राजेंद्र शर्मा की देखरेख में सुबह आठ बजे से पांच कुंडीय हवन हुआ। तीन बजे से भजन-कीर्तन, सुंदरकांड का पाठ किया गया। कॉलेज रोड पर भायला जी हनुमान मंदिर में प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ हुआ।
Published on:
20 Apr 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
