
मुस्लिम महिलाएं राजनीति में निभाएं भागीदारी
मुस्लिम महिलाएं राजनीति में निभाएं भागीदारी
झुंझुनूं. गांव कमालसर में सांसद नरेंद्र कुमार के आवास पर मुस्लिम समाज का ईद स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा के साथ राजनीतिक भागीदारी में भी शामिल किया जाएगा। अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनंूवाला ने की। अलसीसर भाजपा मंडल अध्यक्ष रूस्तम कांट, सिरियासर के पूर्व सरपंच इलियास खान ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. अजहर हुसैन ने किया। इस अवसर पर नूआं के उप सरपंच कप्तान मकसूद खां, कप्तान जसवंत खां, थानेदार रज्जाक खां, सद्दीक खां, धनूरी सरपंच फरियाद खां, इस्लाम खां, सूबेदार निसार खां समेत अनेक लोग मौजूद थे। इधर, थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी में ईद स्नेह मिलन व सम्मान समारोह मनाया गया। समारोह के अतिथि कमरूद्दीन शाह दरगाह के गदद्ीनशीन एजाज नबी, पूर्व नगर पालिका चैयरमैन तैयब हुसैन, डा. जब्बार सैयद, प्रोफेसर इरशाद खान, डा. असलम, मौलाना शौकत, डॉ. अनीस कुरैशी, डॉ. जावेद खान थे। अतिथियों ने समाज में फैली कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा पर जोर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षित हो कर ही हम अपने समाज और मुल्क की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक मोहम्मद इब्राहिम खान और आरिफ खान ने आभार जताया। संचालन मास्टर उमर फारूक ने किया। वहीं राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को शहीद करणीराम रामदेव पार्क में ईद स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमरूददीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी थे। अध्यक्षता खुर्शीद हुसैन गोहर ने की। विशिष्ट अतिथि विजय गोपाल, जाकिर हुसैन चौहान, कालूराम खींची, कैलाशचंद टेलर थे। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया तथा विभिन्न योजनाओं के पास बनाए गए। संचालन संस्थान के प्रदेश महामंत्री हरचंदसिंह महला ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह गुर्जर, पृथ्वीराम, सुमेरसिंह महला, नारायण शर्मा, राकेश कुमार सैनी, मदनलाल स्वामी, हवासिंह, मोहम्मद आदिल, रूस्तम अली समेत अनेक लोग मौजूद थे।
Published on:
11 Jun 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
