
पहले दिन 2 हजार 588 को रोजगार
पहले दिन 2 हजार 588 को रोजगारझुंझुनूं. जिले में सोमवार से नरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में काम शुरू हुआ। हालांकि पहला दिन होने के चलते श्रमिक कम ही काम पर पहुंच पाए। लेकिन जो श्रमिक काम पर आए उन्होंने लॉकडाउन की शर्तों के अनुसार सोशल डिस्टेंस रखकर काम किया। कई दिनों बाद श्रमिकों को रोजगार मिलने से खुशी नजर आई। पहले दिन दो हजार 588 श्रमिक नरेगा काम पर लौटे। पहले दिन 141 ग्राम पंचायतों में उक्त श्रमिकों ने काम किया। पहले दिन 141 ग्राम पंचायतों में 208 कार्य शुरू हुए। हर मजदूर को प्रतिदिन 220 रुपए की मजदूरी दी जाएगी। मंगलवार से नरेगा काम पर लौटने वाले श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगा। जिला परिषद की ओर से मस्टररोल व कार्य स्वीकृत करने का कार्य जारी है।उदयपुरवाटी: 13 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्यउदयपुरवाटी. उदयपुरवाटी पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों में से सोमवार को 13 ग्राम पंचायतों में ही नरेगा के काम शुरू हुए। 13 ग्राम पंचायतों में सोमवार को कुल 206 नरेगाकर्मी काम पर पहुंचे। जिन ग्राम पंचायतों में काम शुरू नहीं हुए उन ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों ने मस्टररोल जारी करवाकर काम शुरू करवाने और जिसके पास मस्टररोल है उन्होंने मंगलवार से नरेगा के तहत काम शुरू करवाने की बात कही। वहीं इन्द्रपुरा ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत इन्द्रपुरा नर्सरी में चल रहे पौधरोपण के काम पर 15 महिला नरेगाकर्मी काम पर आई।21 कार्यों में लगे हैं 114 मजदूरचिड़ावा ञ्च पत्रिका. विकास अधिकारी दारासिंह ने बताया कि पंचायत समिति की विभिन्न पंचायतों में फिलहाल 21 कार्यों में 114 मजदूर कार्यरत हैं। जो कि पौधरोपण से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों को मस्टररोल जारी कर ले जाने के लिए लिखा गया है।दो ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्यबुहाना. विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मुरादपुर एवं कलाखरी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्यशुरू किया गया। कलाखरी ग्राम पंचायत में श्रमिकों की संख्या बेहद कम रही। इसके अलावा बुहाना, सांतौर, ढाणी भालोठ, सोहली, उदामांडी, खांदवाए गूजरवास, गूंति, झांझा, थली, बड़बर, भालोठ, मोइसद्दा, पचेरीकलां सहित अन्य ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारियों को मस्टररोल जारी कर दिए गए।नवलगढ़ में 16 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्यनवलगढ़. नवलगढ़ पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में नरेगा का कार्य शुरू कर दिया गया है। विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में 139 नरेगा कर्मी कार्य कर रहे हैं। यह नियम बनाए अप्रवासी श्रमिकों को कार्य पर नियोजित किए जाने से पहले 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगाए इसके बाद ही काम पर लिया जाएगा कार्यों के वर्तमान जीओ टैगिंग के फोटोग्राफ में कार्य पर नियोजित श्रमिकों के हैडमेड मास्क ;गमछाए रूमालए मास्क आदिद्ध लगाएं। कार्यों के क्रियान्वयन के समय कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशियल डिस्टेंसिंग के लिए जारी केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना की गई कार्यस्थल पर छाया-पानी की व्यवस्था की गई हैंड सेनिटाइजर व मास्क लगाकर पहुंचे श्रमिक
Published on:
21 Apr 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
