17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसाधन सीमित, हौंसले आसमान से

भड़ौंदा के एक ही परिवार के चार लोग शामिल है जंग मेंमलसीसर. कोरोना महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है। पूरा प्रशासन इसे नियंत्रित करने में जुटा है। इसी बीच झुंझुनूं के निकटवर्ती गांव भडौन्दा खुर्द का एक पूरा परिवार ही इस कोरोना जंग में तन, मन से लोगों की जान बचाने में लगा है।

3 min read
Google source verification
संसाधन सीमित, हौंसले आसमान से

संसाधन सीमित, हौंसले आसमान से

संसाधन सीमित, हौंसले आसमान सेभड़ौंदा के एक ही परिवार के चार लोग शामिल है जंग मेंमलसीसर. कोरोना महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है। पूरा प्रशासन इसे नियंत्रित करने में जुटा है। इसी बीच झुंझुनूं के निकटवर्ती गांव भडौन्दा खुर्द का एक पूरा परिवार ही इस कोरोना जंग में तन, मन से लोगों की जान बचाने में लगा है। जानकारी के अनुसार भडौन्दा खुर्द के गुगनराम रोहिला पोस्ट मास्टर के तीन पुत्र और पुत्रवधू इस जंग में अपनी सेवाएं दे रहे है। पुत्र प्रवीण रोहिला राजकीय शिक्षक की ड्यूटी नेवरी गांव के कोरोना क्वारेंटिन में लगी हुई है। इनकी पत्नी कल्पना रोहिला भी राजकीय विद्यालय पौंख में शिक्षक पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी कोरोना डोर टू डोर सर्वे में लगी हुई है। नवीन रोहिला दिल्ली में एम्बुलेन्स नर्सिंगकर्मी के पद पर कार्यरत है जो दिल्ली में बढते हुए कोरोना को रोकने के लिए दिनरात अपनी सेवा दे रहा है। परिवार से दूर अकेले दिल्ली में रहकर नवीन फोन पर ही अपने परिवार का हॉल जान लेता है। तीसरा पुत्र विपिन रोहिला भी ओसिया जोधपुर में राजकीय विद्यालय में अध्यापक है जो होम क्वारेंटन और कोरोना का सर्वे में लगा हुआ है। सभी अपनी राजकीय सेवाओं के अलावा भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग करने के साथ ही घर पर ही रहने के लिए प्रेरित भी करते है।दूधवा के दम्पति दे रहे एसएमएस में सेवाखेतड़ी. शेखावाटी की वीर प्रसुता धरा के बेटे-बेटियों में हमेशा देश सेवा का जज्बा रहा है। ऐसा ही एक परिवार खेतड़ी के दूधवा निवासी वेदप्रकाश गुर्जर का है। उनके पुत्र डा.अरविंद व पुत्रवधू डा.विकास कसाना जयपुर के एसएमएस अस्पताल में सेवाए दे रहे हंै। डा.अरविन्द एनिस्थिया विभाग में पीजी कर रहे है। वही डा.विकास कसाना एसएमएस अस्पताल के अधीनस्थ गणगोरी अस्पताल में महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत है। इनमे तीन वर्षीय पुत्री यशिका अपने दादा वेदप्रकाश गुर्जर के पास रहती है। डा.विकास कसाना का पूरा परिवार भारतीय सेना में रहा है। इनके दादा गुरुदयाल,पिता बुद्धराम व चाचा सीताराम ने भी भारतीय सेना में सेवाए दी है। वही डा.अरविंद के पिता वेदप्रकाश गुर्जर जयपुर में वनविभाग में वन संरक्षक पद पर कार्यरत है।घर-घर दवा पहुंचा रहे अध्यापक रणवीर सिंहखेतड़ी. मानोता जाटान ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोका का बास के अध्यापक रणवीरसिंह जिनकी ड्यूटी इन दिनो कोरोना महामारी के चलते विदेश व अन्य राज्यो से आए लोगो के होम आईसोलेशन की निगरानी पर लगी हुई है। रणवीर सिंह ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी के साथ ही गांव में सर्वे में पाए गए सुगर,बीपी आदि रोगो व मरीज जो नियमित दवा ले रहे है। उनकी पर्ची की फोटो अपने मोबाईल में लेकर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाणी बाढान में डा.अंजु को पर्ची दिखा कर दवा लाकर दे रहे है। शुक्रवार को रोगी हरीराम को दवा लाकर दी।हेजमपुरा के कपिल दिल्ली में दे रहे ड्यूटीचिड़ावा.हेजमपुरा निवासी कपिल कड़वासरा नई दिल्ली के कनाट पैलेस स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की सार-संभाल में लगे हैं। प्रथम नर्सिंग के पद पर कार्यरत कपिल लंबे समय से घर भी नहीं जा पाए। वे ड्यूटी के बाद हॉस्पिटल के पास ही होटल में ठहर जाते हैं। नर्सिंगकर्मी कपिल ने बताया कि घर जाने से ज्यादा मरीजों की सेवा करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि टाइम मिलने पर घरवालों से वीडियो कॉल से बात कर लेते हैं।जयपुर के चंदवाजी में ड्यूटी दे रहा है विक्रांत बगड़. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बगड़ के विक्रांत शर्मा जयपुर के चंदवाजी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बगड़ के ओमप्रकाश शर्मा के बेटे विक्रांत चंदवाजी थाने में थानाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।वे पिछले एक माह से घर से दूर रहकर लॉकडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करने सहित सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग