
सूरजगढ़ से खाटूधाम पहला जत्था रवाना
सूरजगढ़ से खाटूधाम पहला जत्था रवाना
सूरजगढ़. कस्बे से खाटूधाम मंदिर पर चढऩे वाला पताका शनिवार को रवाना हुआ। आरंभ में ध्वज (निशान) की विधिवत पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में निशान रवाना हुआ। मुख पर श्याम की रट हर कदम खाटू की और ये नजारा शनिवार को देखने को ही बन रहा था। खाटू श्याम मंदिर में मुख्य शिखर पर चढऩे वाले श्याम निशान के साथ बड़ी तादात में पैदयात्री खाटू धाम के लिए रवाना हुए। श्याम निशान का कस्बे में जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। निशान के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। श्याम भक्तों का सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। रात्रि को मंदिर परिसर में जागरण हुआ जिसमें भजन कलाकरों ने श्याम प्रभु के सुन्दर भेजन पेश कर बाबा श्याम को रिझाया। इस दौरान आरती में बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। मंदिर की आकृर्षक सजावट और श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रंृगार किया गया।
पदयात्री कस्बे के मुख्य रास्तों से होते हुए खाटूधाम के लिए रवाना हुए। पद यात्रा सूरजगढ़ से सुल्ताना, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, गुरारा, मंढा होते हुए खाटू पहुंचेगी। बारस को खाटू के मुख्य शिखर बंध पर निशान अर्पित कर होली के दिन श्रद्धालु वापस सूरजगढ़ लौटेगें। इसी प्रकार कस्बे के पुराने श्याम मंदिर से खाटू धाम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को सुबह सवा 10 बजे खाटू के लिए रवाना होगा। जिसमें भी बड़ी तादात में श्याम भक्त खाटू के लिए रवाना होंगे।
मन्नत के लिए ध्वज पताका के साथ जलती अंगीठी सिर पर
सूरजगढ़ मन्नत पूरी हो इसके लिए ध्वज के साथ पैदल यात्रा में सूरजगढ़ से खाटूधाम तक काफी महिलाएं सिर पर जलती हुई अंगीठी लेकर रवाना हुई। मंदिर सूत्रों के अनुसार यह परम्परा शुुरु से ही है महिलाएं अपनी मनौती को लेकर सूरजगढ़ से खाटूधाम तक अपने सिर के ऊपर अंगीठी लेकर चलती है।
खाटू धाम के लिए पैदल जत्था रवाना
पिलानी खाटू धाम के लिए कस्बे से निशान के साथ पैदल जत्था शनिवार की शाम को रवाना हुए। श्याम मन्दिर में एंव सरावगी चौक श्याम मन्दिर में दोपहर में अनिल एंथोनी के नेतृत्व में निशानों की पूजा अर्चना की गई।श्याम मन्दिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ निशान लेकर रवाना हुए।अरूण भोमिया,सुशील चोटिया, लीलाधर विश्नोलिया,महेश भोमिया डाल,ओमप्रकाश सैन,इन्द्र सैनी,सांवरमल सैनी,पवन सरावगी,सुनील पंडित,किशन चौमाल,नरेश भोमिया, पंकज भोमिया सहित निशानों के साथ रवाना हुए।फाल्गुनी गीतों के साथ नाचते गाते पैदल जत्था कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए खाटू धाम के लिए रवाना हुए।
खाटूधाम के लिए चला श्याम भक्तों का जत्था
चिड़ावा. .श्रीश्याम सेवक मंडल, चिड़ावा की खाटूधाम के लिए 30 वीं निशान पदयात्रा शनिवार को वार्ड 11 में डालमिया पार्क के सामने से रवाना हुई। जिसमें पदयात्रा में शामिल भक्त नाचते-गाते और श्याम बाबा के जयकारे लगाते जा रहे थे। पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंडल सदस्य प्रेम कुमार सैनी ने बताया कि पदयात्रा विभिन्न गांवों से होते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। जहां श्याम बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे। इस मौके पर लच्छू भगत, मुकेश कुमार, बंटी सैनी, मेहर कटारिया, प्यारेलाल, प्रताप सिंह, महावीर सिंह, दलीपसिंह आदि मौजूद थे।
टीबा के श्यामभक्त खाटू के लिए हुए रवाना
खेतड़ीनगर टीबा गांव के श्याम भक्त मंडल के सदस्य खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए। शनिवार को गांव के श्याम मंदिर में समाजसेवी प्रभु राजोता ने ध्वज की पूजा अर्चना करके शहीद शिवराम गुर्जर के धोक लगाने के बाद मंडल के सदस्यों को रवाना किया। खाटू रवाना होने से पहले डीजे के साथ निशान लेकर गांव के बीच से पदयात्रा निकाली। इस मौके पर रामकिशन अवाना, पूजा, केसर देवी, सुरेश अवाना, नारायण सिंह, मुकेश अवाना, जीतू, रूपचंद सिराधना व नरेश अवाना सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
जसरापुर से खाटूधाम पदयात्रा हुई रवाना
खेतड़ी श्रीश्याम मित्र मण्डल जसरापुर के तत्वावधान में शनिवार को जसरापुर से खाटूधाम 14वीं निशान पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए रवाना हुई। पदयात्रियों का गांव के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पदयात्री दीपू व दिनेश सोनी की अगुवाई में खाटूधाम गए। इस अवसर पर प्रदीप सोमरा, पवन पाण्डे, गिरधारीलाल माधोगढिया, महेन्द्र टेलर, बबलू सोनी, बंटी पाण्डे, विकास पटनिया, धीरज धानिया, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी सहित दर्जनों श्रृद्धालु मौजूद थे।
पिलानी में देर रात तक जमा होळी फागोत्सव का रंग
पिलानी.होली पर्व पर कस्बे में होळी फागोत्सव का आयोजन शुक्रवार की देर शाम को किया गया। सद् भावना समिति की ओर से कस्बे के सीरी रोड़ स्थित बीके प्लाजा में आयोजित फागोत्सव का शुभारंभ विद्या विहार पालिका नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश रणवा एवं सीरी संस्थान के मुख्यवैज्ञानिक डा.जगदीशलाल रखेजा के आतिथ्य में हुआ। पिलानी नगर पालिका चेयरमैन हीरालाल नायक,रोहितश्व रणंवा,गुलझारीलाल शर्मा, पुरूषोत्तम मित्तल एवं विश्वनाथ भोमिया विशिष्ट अतिथि थे।अतिथियों ने शुभारंभ करते हुए लोक संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिय।पृथ्वी सिंह शेखावत, विनोद आलडिय़ा, जगदीश प्रसाद जोशी, रामजस सैनी एवं गोकुल बाठोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के नथमल स्वामी ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी तो उपस्थित श्रोता धूम उठे। चंग की थाप के साथ धमाल झूमते कलाकार सहज ही आकर्षण बिखेर रहे थे। बांसूरी वादन एवं ढफ के साथ परम्परागत शैली में कलाकारों ने नृत्य के साथ प्रस्तुति देकर फागोत्सव में रंग भरा।
Published on:
21 Mar 2021 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
