पचलंगी. इलाके के मणकसास गांव में शीतला माता का वार्षिक मुख्य मेला शुक्रवार को लगा। शीतला माता मेला कमेटी अध्यक्ष नाथू लाल कुमावत ने बताया कि गुरुवार को भजन संध्या के साथ दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। शुक्रवार को लगे मेले आयोजन में महिलाओं ने शीतला माता को दूध व जल से स्नान करवाया। महाआरती के बाद शीतला माता को शीतल पकवानों का भोग लगाया। मेले में आस-पास के पचलंगी पापड़ा बाघोली, जगदीशपूरा सहित अन्य गांवों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसी क्रम में काटलीपुरा के बुरास में शीतला माता का मेला भी शुक्रवार को लगा।
भावठड़ी में कृष्ण-राधिका की शोभायात्रा निकाली
सूरजगढ़. भावठड़ी स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को हुई। मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव के तहत पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण-राधिका की शोभायात्रा निकाली। नगर परिक्रमा जयकारों के साथ मंदिर से शुरू हुई। श्रद्धालु नाचते गाते गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचे। इस दौरान बांकेबिहारी, शिव परिवार की सुन्दर झांकी भी सजाई गई। अलवर के कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुड़े भजन, राजस्थानी गीत के साथ सुन्दर नृत्य पेश किए। शोभायात्रा में भक्त नरेन्द्र शर्मा, विश्वंभर दयाल शर्मा, संतकुमार बिलोटिया, जमनाराम जांगिड़, हुक्माराम शर्मा, गणेश श्योराण, पूर्णमल जांगिड़, शशशिकांत सुन्दरिया, नरेश सोनी, मदनलाल अग्रवाल, जयप्रकाश आदि थे।
भगीनिया जोहड़ के पंडित गणेश नारायण उद्यान में बनेगा बोरवेल
चिड़ावा.
पिलानी रोड पर पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की तपोस्थली भगीनिया जोहड़ में निर्माणाधीन पंडित गणेश नारायण उद्यान में बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी के डायरेक्टर डॉ.मधुसूदन मालानी के सहयोग से बोरवेल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके लिए शुक्रवार को भूमि-पूजन हुआ। जिसमें डॉ.मालानी ने पूजा कर ट््यूबवैल का निर्माण शुरू करवाया।
चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविकांत शर्मा और सचिव आशीष जांगिड़ ने आभार जताया। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि थ्री फेज ट््यूबवैल से उद्यान में लगे पौधों, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्र, कमलेश मालानी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजपा नेता राजेश दहिया, युवा नेता राजेश गोदारा सूरजगढ़, राजेंद्र गुप्ता, संजय दायमा, राजेश झाझडिय़ा, प्रदीप मान, विकास कस्वां, मनोहरलाल जांगिड़, किशन टेलर, आशु स्वामी अडूका, निखिल गौड़, राजेश जोया, श्यामसुख शर्मा, केदारमल शर्मा, ङ्क्षमटू लांबा, सोनू जोशी, नरेश सैनी, प्रशांत चौमाल, बीरबल ङ्क्षसह, धर्मेंद्र ङ्क्षहदू, सुमित सोनी, प्रवीण शर्मा, दीपक भाटी आदि मौजूद थे।