
सुने मकानों के ताले तोडक़र सोने-चांदी के गहने और 28 हजार रुपए पार,सुने मकानों के ताले तोडक़र सोने-चांदी के गहने और 28 हजार रुपए पार
बेखौफ चोर, चिड़ावा में फिर चोरी
चिड़ावा@पत्रिका.शहर में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। ताजा मामला सूरजगढ़ रोड पर वार्ड 20 में सामने आया है। जहां चोरों ने सुने मकानों के ताले तोडक़र करीब 28 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। वारदात के समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। वापस आकर देखा तो गेट के ताले टूटे मिले। इस संबंध में भिर्र हाल वार्ड 20 निवासी नमिता पत्नी रायसिंह मान ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह करीब 10-11 दिन पहले सीकर पढ़ रहे बच्चों के पास गई हुई थी। मकान के किराएदार एक्सईएन जसवंतसिंह भी बाहर थे। नमिता ने देर शाम को आकर घर संभाला तो ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो दो कमरे, रसोई में सामान बिखरा हुआ था। नमिता के कमरे में रखे 13 हजार रुपए नकद, सोने के कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी और चैन, पांच चांदी के सिक्के, चांदी की पाजेब, दो जोड़ी चांदी की मच्छी, हॉल में लगी एलईडी, शुटकेस, शादी का लाया सामान, कपड़े, दो प्लॉट की रजिस्ट्री, एलआईसी के बांड समेत अन्य सामान चुरा लिया। वहीं किराएदार एक्सईएन जसवंत सिंह के मकान से 15 हजार रुपए नकद, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर व अन्य बर्तन चोरी कर लिए गए।
रैकी कर घर में वारदात
चोरी की वारदातों में स्थानीय चोरों का हाथ होने की आशंका है। माना जा रहा है कि चोरों ने वारदात से पहले घर की रैकी की होगी। हालांकि पीडि़ता के घर पर दस दिन से ताला लटका हुआ था। ऐसे में चोरी किस दिन हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल रही। आस-पड़ौस के घरों में कैमरे नहीं होने से भी वारदात से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पा रही।
पुलिस वाले के घर से चुराए आभूषण
पिलानी.कस्बे में हो रही चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। चोरों के होसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा उदाहरण कस्बे के राजगढ़ रोड़ पर देखने को मिला है। राजगढ़ रोड़ पर स्थित कालोनी निवासी चरण सिंह राजस्थान पुलिस में सेवारत हैं। परिवार के लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। दो दिन बाद परिवार के लोग घर पहुंचे तो घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले तथा कमरों में सामान बिखरा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। चरण सिंह ने पुलिस को घर में रखे करीब बीस हजार रुपए, सोने तथा चांदी के आभूषण चोरी होने की सूचना दी है।
Published on:
09 Dec 2022 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
