22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली

झुंझुनूं. गौरव सेनानी सेवा समिति की ओर से रविवार को वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने आक्रोश रैली निकाली। जिलेभर से आए पूर्व सैनिक झुझारसिंह पार्क में जमा हुए। यहां से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला परिषद पहुंचे।

2 min read
Google source verification
वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली

सांसद को सौंपा 16 सूत्री मांग पत्र
झुंझुनूं. गौरव सेनानी सेवा समिति की ओर से रविवार को वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने आक्रोश रैली निकाली। जिलेभर से आए पूर्व सैनिक झुझारसिंह पार्क में जमा हुए। यहां से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला परिषद पहुंचे। जहां पर सांसद नरेंद्रकुमार खींचड़ को मांग पत्र सौंपा । इससे पूर्व झुझारसिंह पार्क में वक्ताओं ने कहा कि देश की सेवा करने वाले सैनिकों की मांगों को प्रधानमंत्री को सुनना चाहिए। वन रैंक पेंशन में जो टेबल बनाई गई है, उसके अंदर भी नायब सूबेदार, सूबेदार मेजर, आनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन को इस टेबल से बाहर रखा गया है। केन्द्र सरकार जवानों के साथ भेदभाव बंद करें।

इन्होंने किया रैली को संबोधित

रैली की अध्यक्षता कर रहे समिति संयोजक सूबेदार पोकरमल बामिल, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार नंददेव ने रैली की सफलता पर सभी का आभार जताया। कैप्टन ताराचंद नूनिया, अमरचंद खेदड़, कैलाश सुरा, कैप्टन टीपू सुल्तान कैप्टन मोहनलाल, कैप्टन रंगपाल ठोलिया, गौरव सेनानी सेवा समिति उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष दिनेश कुलहरि, राजेश जानू, कैप्टन रामसिंह बुडानिया, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष महावीर झाझडि़या, कैप्टन धूड़सिंह, गुढा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ओमप्रकाश महला, उपाध्यक्ष नेमीचंद कुलहरि, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश कपूरिया, उपाध्यक्ष रतीराम कस्वां, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सिंह, सूबेदार रामनिवास थाकन, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सूबेसिंह, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन लियाकत अली, खेतड़ी ब्लॉक से कैप्टन केशर देव, बुहाना से सूबेदार प्रताप सिंह, सुरेंद्रसिंह फौजी, रामवतार, विजय पूनिया, सूबेदार मेजर रामनारायण महला , सूबेदार ताराचंद, सूबेदार रणसिंह महला, सूबेदार रविंद्र लामोरिया, सूबेदार रामवतार मीणा, घासीराम सोहु, कैप्टन नरेश यादव, इंद्राज सिंह चाहर, सूबेदार जयराम कसाना, सुनील डांगी, सतेंद्र मांजू, अनिल, चंद्रप्रकाश जानू, शीशराम झाझड़िया, राकेश झाझड़िया, हवलदार नरेश शेखावत, सुभाषचंद्र कुमावत, प्रदीप, बजरंगलाल, सूबेदार मेजर जगदेव सिंह, सूबेदार मेजर चुन्नीलाल, कैप्टन सूबे सिंह, गौरव गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट समेत अनेक पूर्व सैनिक पदाधिकारियों ने संबोधित किया और हिस्सा लिया। गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष शीशराम डांगी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग