21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन भी धरना रहा जारी, मृतक के शव को रखवाया डीप फ्रीज में, जिला प्रशासन से वार्ता हुई विफल

jhunjhunu news खेतड़ी @पत्रिका. खरखड़ा के महिपाल मेघवाल की हुई हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अजीत अस्पताल के सामने सर्व समाज के तत्वावधान में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया ने की।

2 min read
Google source verification
तीसरे दिन भी धरना रहा जारी, मृतक के शव को रखवाया डीप फ्रीज में, जिला प्रशासन से वार्ता हुई विफल

तीसरे दिन भी धरना रहा जारी, मृतक के शव को रखवाया डीप फ्रीज में, जिला प्रशासन से वार्ता हुई विफल

jhunjhunu news खेतड़ी @पत्रिका. खरखड़ा के महिपाल मेघवाल की हुई हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अजीत अस्पताल के सामने सर्व समाज के तत्वावधान में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया ने की। इस मौके पर अपने संबोधन में जन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा खेतड़ी का सर्व समाज पीड़ित महिपाल मेघवाल परिवार के साथ है। यहां शांतिपूर्ण धरना चल रहा है राज्य सरकार 6 सूत्रीय मांगों को मान कर पीड़ित परिवार को न्याय दे। यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो इसके लिए वे जयपुर में बड़ा आंदोलन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे। वे हर पीड़ित परिवार के साथ है। इस मौके पर मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंद्राज सिंह मेघवाल ने कहा कि खेतडी के महिपाल मेघवाल के साथ जो घटना घटी है उसको न्याय दिलवाने के लिए डीजीपी राजस्थान से मिले हैं तथा अब मुख्यमंत्री से मिल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। इस मौके पर अपने संबोधन में मनोज कुमार घुमरिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, पुत्र को नौकरी, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी प्रमुख मांगे हैं। वह बिना किसी दबाव में पीड़ित परिवार के साथ सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर धरने को बसपा के प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, संभाग प्रभारी बलवीर काला, जिलाध्यक्ष सुभाष मारिगसर, सरदार राम मेघवाल, महेंद्र लुनिया, मुकेश रांगेय, संजय शास्त्री, सागरमल तुंदवाल, मनीष घुमरिया, हरेश पंवार, रमेश मेघवाल, जगमाल सिंह, तेजपाल रैया, सोहनलाल भूपेश, सुरेंद्र फौजी, लालचंद सैनी, मृतक की पुत्रियों सरिता व प्रियंका पुत्र राहुल, भाई जगदीश सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

jhunjhunu news तीसरे दिन भी वार्ता रही विफल -देर शाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह, उपखंड अधिकारी जय सिंह, थानाधिकारी बनवारी लाल, थानाधिकारी नवलगढ़ विनोद सांखला धरना स्थल पर आए तथा संघर्ष समिति से वार्ता की। इस मौके पर एसडीएम जेपी गौड़ व एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने संघर्ष समिति को अवगत करवाया कि मुख्य आरोपी को निरुद्ध कर लिया गया है शेष आरोपियों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई है। पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान जो राशि पीड़ित परिवार को दी जाती है उसका प्रपोजल बना दिया गया है तथा अधिक राशि व नौकरी का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। अस्पताल के कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार की जांच उपखंड अधिकारी खेतड़ी को दे दी गई है तथा इस मामले का जांच अधिकारी भी बदल दिया है। प्रशासन से वार्ता करने के बाद समिति ने निर्णय लिया कि जब तक मांगे पूरी कर लिखित में नहीं देते थे आंदोलन जारी रहेगा।

jhunjhunu news शव को रखवाया डीप फ्रिज में -

राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखें मृतक महिपाल मेघवाल के शव को संघर्ष समिति ने डीप फ्रीज मंगवाकर उसमें रखवाया ताकि शव खराब ना हो।

jhunjhunu news पुत्र की तबीयत हुई खराब अस्पताल में भर्ती -मृतक महिपाल मेघवाल के पुत्र रोहित की शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। वह लगातार 3 दिन से धरने पर बैठा था।