2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बनाई मानव श्रृंखला

झुंझुनूं. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। गजराज कटेवा प्रदेश अध्यक्ष सीटू ने बताया कि कर्मचारियों को एक तारीख से वेतन व पेंशन, पांच हजार पदों पर भर्ती, वेतन विसंगतियों को दूर की जाएं।

2 min read
Google source verification
रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बनाई मानव श्रृंखला

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बनाई मानव श्रृंखला


झुंझुनूं. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। गजराज कटेवा प्रदेश अध्यक्ष सीटू ने बताया कि कर्मचारियों को एक तारीख से वेतन व पेंशन, पांच हजार पदों पर भर्ती, वेतन विसंगतियों को दूर की जाएं। प्रदर्शन में बनवारी लाल जाट, धर्मवीर पिलानिया, रामकुमार भैड़ा, हरिसिंह गुर्जर, प्रभुराम नारनोलिया, सूरजभान सिंह, जसवंत कटेवा, सवाई सिंह, महावीर, इंदरसिंह, विद्याधर कृष्णिया, महेंद्र चौधरी, रामेश्वर, पोकरसिंह, नेमीचंद लोटासरा, जयसिंह, सलीम, कृष्ण कुमार, दयानंद, सज्जन सिंह जानू आदि शामिल हुए।


रोडवेज कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया खेतड़ी आगार के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन


खेतड़ी @ पत्रिका.राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संगठन के आह्वान पर चलाए जा रहे रोडवेज बचाओ रोडवेज -रोजगार बचाओ अभियान के तहत किये जा रहे आंदोलन के छठवें चरण में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने खेतड़ी आगार के मुख्य द्वार के सामने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया व जमकर नारे बाजी की। इस मौके पर मौजूद कर्मियों विक्रम गुर्जर , धन्नाराम कुमावत, लीलाराम,शीशराम लांबा, बिरजू सिंह,हरनाम सिंह,सुरेश बोला , करतार शर्मा, शीशराम लांबा , भोमा राम चौधरी, सहीराम गुर्जर ,नरेश कुमावत ,मोहम्मद असलम, सुरेश सैनी, हनीप खान ,जगदीश सैनी ,बिजेश कुमार सैनी, कालूराम गुर्जर, हनुमान सैनी ,सुभाष जाट, चंदगीराम ,जयपाल जांगिड़ ,बुधराम यादव ने बताया की रोडवेज कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिसमें प्रमुख मांगों में प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेंशन व वेतन का भुगतान करना, ढाई हजार बसों की खरीद करना, निगम में 11हजार रिक्त पदों पर भर्ती करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान और रोडवेज का परिवहन विभाग में समायोजित कर विभाग का दर्जा देना प्रमुख मांग है। यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय राज्य सरकार नहीं करती है तो 5 सितंबर को 24 घंटे की प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी । जिसमें रोडवेज का संचालन पूर्णतया बंद रहेगा।