
झुंझुनूं. मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध करने सरकार के कार्यक्रम में आ रहे देरवाला व अन्य गांवों के ग्रामीणों को पुलिस व आरएसी ने सोमवार को रास्ते में रोक लिया।

विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। कुछ ग्रामीणों को पुलिस बस में बिठाकर अपने साथ भी ले गई।

देरवाला प्लांट संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुण्डा व सरपंच रेखा ने बताया कि पुलिस का अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण चुपचाप शांति से सरकार के जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या रखने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और ग्रामीणों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण देरवाला में बन रहे मेडिकल बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का विरोध कर रहे हैं। कई दिनों से वे कलक्ट्रेट पर धरने पर भी बैठे हुए हैं।