
नवलगढ़(झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के निवाई गांव निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार धन्नाराम खीचड़ की पुत्री अनिता चौधरी ने एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीता है। अनिता ने चीन के हांगझोउ में 23 से 28 अक्टूबर तक एशियन पैरालम्पिक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रोविंग पीआर3 मिक्स्ड डबल स्कल्स प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हाथों से नाव चलानी पड़ती है। अनिता के साथ भारतीय सेना के नारायण कोंगनापल्ले भी थे। इन्होंने 1 हजार, 15 सौ व 2 हजार मीटर प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरे स्थान प्राप्त किया।
अनिता ने बताया कि उसका सपना ओलम्पिक में भारत के लिए मैडल जीतकर लाने का है। उसने बताया कि वह एमए तक पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैं। अनिता का बांया पैर कॉलेज से घर जाते समय वर्ष 2013 में 10 साल पहले दुर्घटना में खराब हो जाने के कारण काटना पड़ा। लेकिन फिर भी जीवन में आगे बढऩे का हौसला नहीं खोया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित करने पर अनिता व नारायण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। अनिता के पिता सूबेदार धन्नाराम खीचड़ सेना से सेवानिवृत होकर पुणे में डीएससी में सेवा दे रहे हैं। बड़ी बहन सरिता बैंक ऑफ न्यूयोर्क में पुणे में सेवारत हैं। छोटी बहन विजेता सीकर में एमबीबीएस कर रही हैं। छोटा भाई गोविंद आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में एमबीबीएस कर रहा है। माता मन्नी देवी गृहिणी है। अनिता ने सफलता का श्रेय माता-पिता व दादीमां सुगनी देवी को दिया है।
Published on:
29 Oct 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
