
गदर 2 बनाने में झुंझुनूं के आईपीएस बेटे की भी रही भूमिका
Gadar 2
झुंझुनूं. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म गदर 2 के निर्माण में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक युवा का भी सहयोग रहा है। कमाई में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी गदर 2 की शूटिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी हुई। यहां पाकिस्तान से भारत लौटते समय टैंक से गोले बरसाने, पाकिस्तान की सेना द्वारा तारा सिंह , जीते और मुश्कान को बंधक बनाने , उनके छूटने, सेना से सामना सहित कई सीन फिल्माए गए हैं। इसके लिए वहां के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला Ips Rakesh ola का काफी सहयोग रहा। ओला सिंघाना के निकट ढाढोत खुर्द गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने सुरक्षा, भीड़, लोकेशन व शूटिंग के अन्य कामों में सहयोग किया। इसके लिए फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने उनको धन्यवाद दिया। साथ ही फिल्म के अंदर भी लिखित में ऊपर थैंक्स लिखकर राकेश ओला पुलिस अधीक्षक अहमदनगर का आभार जताया है। राकेश के ताऊ के बेटे जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि राकेश के पिता नरेन्द्र ओला भी राजस्थान पुलिस सेवा के रिटायर्ड अफसर हैं।
Published on:
20 Aug 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
