11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Solar Techniciansसोलर टेक्नीशियन बन सकेंगे झुंझुनूं के युवा

सोलर ट्रेड शुरू होने से युवाओं को स्वरोजगार के साथ रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। अभी अनेक जगह जगह सोलर सिस्टम लगे हुए हैं। खेतों में सोलर सिस्टम से सिंचाई हो रही है। अनेक छतों पर भी सोलर सिस्टम से बिजली का उत्पादन हो रहा है। कई पार्क व गलियों में सोलर लाइट लगी हुई है। लेकिन इनको सुधारने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। ट्रेड शुरू होने के बाद युवा खुद का बिजनेस कर सकेंगे तथा नौकरियों में भी अवसर तलाश सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Solar Techniciansसोलर टेक्नीशियन बन सकेंगे झुंझुनूं के युवा

Solar Techniciansसोलर टेक्नीशियन बन सकेंगे झुंझुनूं के युवा

Solar Technicians
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के युवा अब सोलर टेक्नीशियन बन सकेंगे। राजकीय आईटीआई झुंझुनूं में सोलर ट्रेड शुरू होगी। झुंझुनूं के अलावा राजकीय आईटीआई अजमेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में सोलर टेक्नीशियन व्यवसाय संचालित होगा। इनके लिए 6.60 करोड़ रुपए लागत से मशीनरी, साज-सामान एवं उपकरण खरीदे जाएंगे। इनके लिए 33 व्यवसाय अनुदेशक पदों का भी सृजन होगा।

मिलेगा रोजगार

सोलर ट्रेड शुरू होने से युवाओं को स्वरोजगार के साथ रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। अभी अनेक जगह जगह सोलर सिस्टम लगे हुए हैं। खेतों में सोलर सिस्टम से सिंचाई हो रही है। अनेक छतों पर भी सोलर सिस्टम से बिजली का उत्पादन हो रहा है। कई पार्क व गलियों में सोलर लाइट लगी हुई है। लेकिन इनको सुधारने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। ट्रेड शुरू होने के बाद युवा खुद का बिजनेस कर सकेंगे तथा नौकरियों में भी अवसर तलाश सकेंगे।

नीमकाथाना में नई आईटीआई

पड़ौसी जिले नीमकाथाना में नई आईटीआई की मंजूरी मिली है। इसके अलावा अठारह अन्य जगह पर नई आईटीआई मंजूर हुई है। यहां अधीक्षक और व्यवसाय अनुदेशक के एक-एक पद स्वीकृत किए गए हैं।