5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में लिंगानुपात बढ़कर 949 हुआ, 112 अंकों की वृद्धि, यह राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक

Rajasthan News : नई साल पर जिले में खुशखबर है। जिले में लिंगानुपात बढ़कर 949 हो गया है। जिले में लिंगानुपात में 112 अंकों की वृद्धि हुई है। विभाग का दावा है कि 112 अंकों की वृद्धि राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक है।

2 min read
Google source verification
gender.jpg

Jhunjhunu News : नई साल पर जिले में खुशखबर है। जिले में लिंगानुपात बढ़कर 949 हो गया है। जिले में लिंगानुपात में 112 अंकों की वृद्धि हुई है। विभाग का दावा है कि 112 अंकों की वृद्धि राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक है। लिंगानुपात का अर्थ प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है। यह अनुपात 1000 पुरुषों में महिलाओं की संख्या बताता है। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी झुंझुनूं जिला 2011 की जनगणना के आधार पर 837 अंकों के साथ बाल लिंगानुपात की दृष्टि से राज्य में 33 वें स्थान यानि की अंतिम पायदान पर था। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं आमजन की भागीदारी से वर्तमान में जिले का लिंगानुपात 949 हो गया है, इसमें 112 अंकों की वृद्धि राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक है।

लिंगानुपात बढ़ने के यह रहे कारण
जिले में बालिकाओं के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले में बेटी जन्म पर जिला कलक्टर की ओर से बधाई संदेश का वितरण किया गया। बेटियों को प्रत्येक पंचायत से लेकर जिले में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। कलक्टर की कुर्सी, कलक्टर से संवाद व लंच विद लाडली का आयोजन किया गया। इनके अलावा बेटी के जन्म पर थाली बजाना, कुआं पूजन, ढूंढ पूजन, बेटी जन्मोत्सव, विवाह के समय बनोरी, कानून का पाठ, कलक्टर की क्लास, जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक, रैली, प्रभात फेरी, कवि सम्मेलन, वर्कशॉप, विभिन्न प्रतियोगिताएं, साहित्य वितरण, बाल विवाह मुक्त झुंझुनू अभियान का सहारा लिया गया।


यह भी पढ़ें : झुंझुनूं की बालिकाओं का कुपोषण दूर करेगा मोरिंगा, एनिमिया मुक्त के लिए शुरू किया अभियान

आगे: 1.21 लाख महिलाओं का बीमा करवाएंगे
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन करवाए जा रहे हैं। महिला दिवस 8 मार्च तक यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय विद्यालयों में भी एनईईटी, आईआईटी-जेईई, एनटीएसई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इनका कहना है...
बालिकाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। अब जिले में लिंगानुपात बढ़कर 949 हो गया है। जिले के लिंगानुपात में 112 अंकों की वृद्धि हुई है। यह राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक है।
विल्पव न्योला, उप निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग

जिला स्तरीय समारोह आज
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय के स्काउट गाइड परिसर में आयोजित किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, अपर जिला न्यायाधीश अंकित रमन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। न्यौला ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में बालिकाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 लोगों का सम्मान किया जाएगा।