
Train News मंगलवार को झुंझुनूं से सुबह 11.25 बजे ट्रेन रवाना होगी, गुरुवार साढ़े सात बजे हैदराबाद पहुंचेगी
Jhunjhunu se Hyderabad train
जयपुर तक के यात्रियों को भी होगा फायदा
झुंझुनूं. जिले के रेल यात्रियों को हैदराबाद जाने के लिए अब जयपुर से नहीं बैठना पड़ेगा। उन्हें झुंझुनूं से ही ट्रेन मिल जाएगी। यह ट्रेन हिसार से झुंझुनूं हर मंगलवार को 11.23 बजे आएगी। दो मिनट रुककर 11.25 बजे हैदराबाद की तरफ रवाना हो जाएगी। इससे जिले के सैकड़ों यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही जयपुर के लिए एक और ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।
रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार अब हिसार तक कर दिया है। 26 सितम्बर से इस ट्रेन की शुरुआत होगी। यह ट्रेन 26 सितम्बर से हर मंगलवार हिसार से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर झुंझुनूं के रास्ते जयपुर स्टेशन पर दोपहर 3:05 पर पहुंचेगी। जहां 25 मिनट यहां ठहराव होगा। इसके हर गुरुवार को सुबह 7:30 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हैदराबाद 30 सितम्बर से हर शनिवार को दोपहर 3:10 बजे रवाना होने के बाद सोमवार को सुबह 5:25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। जहां 25 मिनट का ठहराव होगा। यह बाद सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी।ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रेन जयपुर से हिसार के बीच रींगस, सीकर,नवलगढ़,झुंझुनूं चिड़ावा,लोहारू,सादुलपुर और सिवानी स्टेशन पर रुकेगी।
हिसार से जयपुर के बीच के स्टेशन पर ट्रेन आने का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
हिसार - 7:15
सिवानी 7:40 7:42
सादुलपुर 8:30 8:55
लोहारू 10:33 10:35
चिड़ावा 11:00 11:02
झुंझुनूं 11:23 11:25
नवलगढ़ 11:53 11:55
सीकर 12:40 12:45
रींगस 13:30 13:35
जयपुर 15:05 15:30---------------------------------
जयपुर से हिसार के बीच के स्टेशन पर ट्रेन आने का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
जयपुर 5:25 5:50
रींगस 6:41 6:45
सीकर 7:55 8:00
नवलगढ़ 8:23 8:25
झुंझुनूं 8:55 8:57
चिड़ावा 9:28 9:30
लोहारू 10:25 10:27
सादुलपुर 11:10 11:35
सिवानी 12:10 12:12
हिसार 13:00 -
Published on:
20 Sept 2023 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
