22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल

यह ट्रेन रविवार सुबह पांच बजकर पैंतीस मिनट पर उज्जैन पहुंचा देगी। सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से झुंझुनूं, चूरू व सीकर जिले के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा यह ट्रेन शेखावाटी को दक्षिण भारत से जोड़ेगी।यह ट्रेन (09716) वापस हर मंगलवार को शाम चार बजे तिरुपति से रवाना होगी। जो तीसरे दिन गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल

जानें झुंझुनूं से तिरुपति जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल

Jhunjhunun to Tirupati train

झुंझुनूं. उज्जैन स्थित महाकाल व तिरुपति बालाजी के दर्शन अब आसान होंगे। ढहर का बालाजी से तिरुपति तक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन (09715) को अब सीकर, झुंझुनूं होते हुए हिसार तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन तीन जून से हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं व जयपुर होते हुए तिरुपति जाएगी। झुंझुनूं से यह ट्रेन हर शनिवार को शाम पांच बजकर 43 मिनट पर तिरुपति की तरफ रवाना होगी और 21 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुचंगी। यह ट्रेन रविवार सुबह पांच बजकर पैंतीस मिनट पर उज्जैन पहुंचा देगी। सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से झुंझुनूं, चूरू व सीकर जिले के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा यह ट्रेन शेखावाटी को दक्षिण भारत से जोड़ेगी।
यह ट्रेन (09716) वापस हर मंगलवार को शाम चार बजे तिरुपति से रवाना होगी। जो तीसरे दिन गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचेगी। सुपर फास्ट ट्रेन की औसत गति लगभग 56.65 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी।

------------------------
खास है तिरुपति

तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है। यह भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर भारतीय वास्तु कला और शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। तिरुपति बालाजी का वास्तविक नाम श्रीवेंकटेश्वर स्वामी है। यहां अनेक श्रद्धालु अपने बाल भी दान करते हैं।
---------------------------

शनिवार पहला दिन
हिसार से रवाना 14.10
सादुलपुर 15.50
लुहारू 16.50
चिड़ावा 17.19
झुंझुनूं से रवानगी 17.43
नवलगढ़ 18.12
सीकर 18.45
रींगस 19.35
ढहर का बालाजी 21.20
जयपुर 21.40
दुर्गापुरा 21.53
सवाईमाधोपुर 23.50
रविवार दूसरा दिन
कोटा जंक्शन 1.20
रामगंजमंडी 2.17
नागदा 4.55
उज्जैन 5.40
सुजलपुर 7.04
भोपाल 9.15
इटारसी 10.50
नागपुर 15.35
बलारशाह 19.25
श्रीपुर कागजनगर 20.27
वरांगल 23.00
सोमवार तीसरा दिन
खम्मम 00.32
विजयवाड़ा 2.00
नेल्लौर 5.52
गुड्डूर 6.40
रेनीगुंटा 8.02
तिरुपति पहुंचेगी सुबह 9 बजे
---------------------------

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग