20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिरंजीवी में इलाज में बीडीके पिछड़ा, सीएचसी चिड़ावा नंबर वन

Jhunjhunu News: जारी रैकिंग के अनुसार चिड़ावा अस्पताल ने मई महीने में अब तक जिले में सर्वाधिक 420 मरीजों का उपचार कर 14 लाख 33 हजार 900 रुपए का पैकेज बुक कर राहत पहुंचाई है। जबकि बीडीके अस्पताल 413 लोगों का ही उपचार कर 24 लाख 55 हजार 600 रुपए का पैकेज बुक किया है। इसके अलावा चार सीएचसी तो ऐसी हैं जहां पर चिरंजीवी में एक भी मरीज को नहीं देखा गया।

2 min read
Google source verification
Jhunjhunu News

चिरंजीवी में इलाज में बीडीके पिछड़ा, सीएचसी चिड़ावा नंबर वन

Jhunjhunu News:चिरंजीवी योजना में मरीजों के किए गए इलाज के मामले में चिड़ावा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टॉप रहा है। जबकि जिला अस्पताल होने के बावजूद राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल इस योजना में मरीजों का इलाज करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है। तीसरे नंबर पर नवलगढ़ का जिला अस्पताल है। इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो ऐसे हैं जहां पर उक्त योजना में एक भी मरीज का इलाज नहीं किया गया है। जारी रैकिंग के अनुसार चिड़ावा अस्पताल ने मई महीने में अब तक जिले में सर्वाधिक 420 मरीजों का उपचार कर 14 लाख 33 हजार 900 रुपए का पैकेज बुक कर राहत पहुंचाई है। जबकि बीडीके अस्पताल 413 लोगों का ही उपचार कर 24 लाख 55 हजार 600 रुपए का पैकेज बुक किया है। इसके अलावा चार सीएचसी तो ऐसी हैं जहां पर चिरंजीवी में एक भी मरीज को नहीं देखा गया।

चार सीएचसी पर एक भी मरीज को नहीं मिली राहत

जिले की चार सीएचसी पर चिरंजीवी में एक भी मरीज को राहत नहीं दी गई। इनमें बुहाना, नूआं, खिरोड व जाखल शामिल हैं। इसके अलावा रानासर, सूरजगढ़, परसरामपुरा दस-दस मरीजों को भी राहत नहीं पहुंचा पाए।

कौनसे अस्पताल ने कितने मरीजों को पहुंचाई राहत

अस्पताल मरीज

सीएचसी चिड़ावा 420

बीडीके अस्पताल 413

नवलगढ़ अस्पताल 308

सीएचसी बगड़ 245

सीएचसी उदयपुरवाटी 98

सीएचसी गुढ़ागौडज़ी 88

सीएचसी खेतड़ी 75

सीएचसी पौंख 69

सीएचसी टमकोर 58

सीएचसी मुकुंदगढ़ 54

सीएचसी चिराना 50

सीएचसी बबाई 42

सीएचसी इंडाली 42

सीएचसी मंड्रेला 42

सीएचसी बड़ागांव 37

अस्पताल मरीज

सीएचसी मंडावा 36

सीएचसी महणसर 34

सीएचसी मलसीसर 33

सीएचसी सिंघाना 30

सीएचसी कोलसिया 28

सीएचसी भारू 26

जटिया अस्पताल बिसाऊ 23

सीएचसी अलसीसर 18

सीएचसी रानासर 08

सीएचसी सूरजगढ़ 07

सीएचसी परसरामपुरा 02

सीएचसी बुहाना 00

सीएचसी नूआं 00

सीएचसी जाखल 00

सीएचसी खिरोड़ 00

इनका कहना है..

मई माह में अब तक चिड़ावा सीएचसी चिरंजीवी योजना में मरीजों को इलाज कर राहत पैकेज बुक करने में टॉप रहा है। दूसरे नंबर पर बीडीके और तीसरे नंबर पर नवलगढ़ अस्पताल रहा है। कमजोर स्थिति में रहने वाले अस्पताल के प्रभारियों को इसमें सुधार करने और पीछे रहने के कारण बताने के आदेश दिया गया है।

डॉ. राजकुमार डांगी, सीएमएचओ (झुंझुनूं)


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग