12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर की संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए मिलेंगी फायर फाइटिंग बाइक्स

jhunjhununews : शहर की तंग बस्तियों व बाजारों में पास आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर परिषद के पास फायर फाइटर बाइक्स की अहम जरूरत है। शहर के संकरे रास्तों पर बने कॉम्पलेक्स, घर और प्रतिष्ठानों में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती ही रहती हैं। ऐसी िस्थति में अगर छोटी दमकल खराब हो जाए तो आग बुझाने के लिए नगर परिषद के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

2 min read
Google source verification
शहर की संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए मिलेंगी फायर फाइटिंग बाइक्स

शहर की संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए मिलेंगी फायर फाइटिंग बाइक्स

झुंझुनूं. शहर की तंग व संकरी गलियों में आग पर काबू पाने के लिए जल्द ही नगर परिषद को फायर फाइटिंग बाइक्स मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। क्योंकि शहर की कई बस्तियां और कॉलोनियां ऐसी हैं जहां आग लग जाए तो दमकल का पहुंचना ही मुश्किल हो जाता है। अग्निशमन विभाग के पास एक छोटी दमकल तो हैं, परंतु इनके खराब हो जाने की िस्थति में तंग गलियों में आग पर काबू पाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अगर फायर फाइटिंग बाइक्स मिल जाएं तो इनका विकल्प मिल सकता है।

छोटी दमकल खराब होने पर नहीं कोई विकल्प

शहर की तंग बस्तियों व बाजारों में पास आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर परिषद के पास फायर फाइटर बाइक्स की अहम जरूरत है। शहर के संकरे रास्तों पर बने कॉम्पलेक्स, घर और प्रतिष्ठानों में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती ही रहती हैं। ऐसी िस्थति में अगर छोटी दमकल खराब हो जाए तो आग बुझाने के लिए नगर परिषद के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शहर में आगजनी की बड़ी घटनाओं पर नवलगढ़, मुकुंदगढ़ आदि स्थानों से दमकल बुलानी पड़ती हैं।

दो फायर स्टेशन, पांच बड़ी व एक छोटी दमकल

शहर में दो फायर स्टेशन हैं। एक फायर स्टेशन नगर परिषद और दूसरा रीको में हैं। नगर परिषद के पास वर्तमान में कुल छह दमकल हैं। इनमें पांच दमकल बड़ी और एक छोटी साइज की है।

झुंझुनूं के संकरे रास्तों वाले क्षेत्र

-कपड़ा बाजार

-जोशियों का गट्टा क्षेत्र

-गुदड़ी बाजार

-छावनी बाजार

-पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र

-खोरा मोहल्ला

-फुटला बाजार

जानिए: क्या होती फायर फाइटिंग बाइक

फायर फाइटिंग बाइक दो तरह की होती है। एक बाइक के इंजन में पंप फिट होता है तो दूसरी तरह की बाइक पर आग बुझाने वाले सिलेंडर रखे जाते हैं। जो संकरी गलियों में शीघ्र पहुंचकर आग बुझाने का काम करती है। संकरी गलियों में, भीड़ वाले इलाकों में, बाजार में और बिजली प्रभावित होने के दौरान भी फायर फाइटर बाइक से आग बुझाई जा सकती है। इसमें बिजली सर्किट को बंद किए बिना भी आग को काबू पाया जा सकता है। क्योंकि इसमें आग बुझाने वाला केमिकल होता है। जबकि वाहनों में पानी होता है, जिससे शॉर्ट सर्किट के दौरान आग बुझाने से पहले विद्युत आपूर्ति को बंद करनी पड़ता है।

इनका कहना है....

डीएलबी की ओर से फायर फाइटर बाइक्स के संबंध में जानकारी मांगी गई है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। वहां से तय होगा कि झुंझुनूं को कितनी फायर फाइटर बाइक्स मिलेंगी।

बुलकेश भाम्बू, फायर आफिसर नगर परिषद, झुंझुनूं