8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu news : सरकारी आइटीआइ में होंगे दो नए कोर्स, बन सकेंगे सोलर और आईओटी टेक्नीशियन

आइटीआइ में सोलर और आईओटी टेक्नीशियन के लिए कार्यशाला और कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 97.16 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास बजट आ गया है, और जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
two new courses in government ITI

जिले के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है कि शहर के नजदीक स्थित उदावास गांव में संचालित राजकीय आइटीआइ में अब सोलर और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) टेक्नीशियन के कोर्स भी शुरू होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित भवनों के निर्माण के लिए 97.16 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है। आइटीआइ परिसर में इन दोनों नए ट्रेड के भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) को बजट जारी कर दिया गया है, और विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है। टेंडर खुलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा।

नए ट्रेड के लिए मंजूर बजट

राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के तहत 2023-24 में सोलर टेक्नीशियन के लिए कार्यशाला और कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 33 लाख 53 हजार रुपए, जबकि 2024-25 के बजट में आईओटी टेक्नीशियन के लिए स्मार्ट हेल्थ केयर कार्यशाला और कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 63 लाख 63 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इन दोनों ट्रेड के लिए कुल 97.16 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

इनका कहना है...

आइटीआइ में सोलर और आईओटी टेक्नीशियन के लिए कार्यशाला और कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 97.16 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास बजट आ गया है, और जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सोलर टेक्नीशियन के बैच की शुरुआत पहले ही स्पेयर भवन में हो चुकी है, जबकि आईओटी टेक्नीशियन का बैच नए भवन में अगले सत्र में शुरू किया जाएगा।

जीतसिंह यादव, उप निदेशक प्रशिक्षण, आइटीआइ उदावास