
शहीद जितेंद्र सिंह
राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी नखत सिंह भाटी ड्यूटी के दौरान हुए एक हादसे में 27 अगस्त को शहीद हो गए थे। ठीक दो सप्ताह बाद राजस्थान का एक और लाल ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे निवासी जितेंद्र सिंह सिक्किम में तैनात थे। शुक्रवार (13 सिंतबर) को ड्यूटी के क्रम में एक हादसे में शहीद हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया है। जहां राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद जितेंद्र सिंह का बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे सेना के अधिकारी, परिजनों और ग्रामीणों की आंखे भर आई। शहीद सिंह के सम्मान में रविवार को सुलताना कस्बे के बाजार पूर्णतया बंद रखे गए।
जितेंद्र सिंह शेखावत 1998 में आर्मी सर्विस कोर में भर्ती हुए थे। परिवार में उनकी पत्नी मनोज कंवर, एक बेटा और एक बेटी है। कुछ दिन पहले ही शहीद जितेंद्र सिंह 15 दिन की छुट्टी पर गांव आए थे और ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी असामयिक मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और दोस्त सदमे में हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार, सिक्किम में अपनी पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर गोला-बारूद ले जाते समय जितेंद्र की गाड़ी में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान अगली सुबह उनकी मौत हो गई।
Updated on:
15 Sept 2024 09:46 pm
Published on:
15 Sept 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
