
करवा चौथ: जानें झुंझुनूं में कितने बजे होगा चंद्रोदय
अंचल में करवा चौथ का पर्व बुधवार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य ,परिवार की खुशहाली और सुखी दांपत्य जीवन के लिए करती हैं । इस दिन समूह में बैठकर चौथ माता व गणेश जी की कहानी सुनती हैं और शाम को चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ पर्व की तैयारी परवान पर है। करवा चौथ पूजन में काम आने वाला करवा पहले मिट्टी का काम में लिया जाता था। वहीं समय के बदलने के साथ ही यह चीनी के बनने लगे हैं। दुकानों व ठेलों पर चीनी के करवे बिक रहे हैं। वहीं बाजार में शृंगार, आभूषण, परिधान, उपहार सहित अन्य दुकानों पर दो दिन से जमकर बिक्री हो रही है।
रहेंगे शुभ संयोग
पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि चौथ तिथि भगवान गणेश जी की है। करवा चौथ पर इस बार बुधवार का संयोग भी रहेगा। करवा चौथ व्रत पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा जो पर्व की महता को और बढ़ाएगा ।करवा चौथ को लेकर मंगलवार को शहर में खरीदारी का दौर देर रात तक चलता रहा। पंडित मिश्रा ने बताया कि करवा चौथ पर सीकर व झुंझुनूं में चंद्रोदय रात करीब 8:26 पर होगा।
Published on:
31 Oct 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
