20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई में दिलों पर राज कर रहा शेखावाटी का छोरा रोहित शर्मा

शुरू में नौकरी तो छोड़ दी, लेकिन इसे संयोग कहें या कुछ और। नौकरी छोड़ने के कुछ माह बाद ही कोरोना लग गया। कवि सम्मेलन के साथ लाफ्टर शो भी रुक गए। आर्थिक संकट आ गया। लेकिन मेरी अकाउंटेंट पत्नी ने मुझे आर्थिक सपोर्ट किया। कहा, आप अपना पैशन पूरा करो, घर मैं चलाऊंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
मुम्बई में दिलों पर राज कर रहा शेखावाटी का छोरा रोहित शर्मा

मुम्बई में दिलों पर राज कर रहा शेखावाटी का छोरा रोहित शर्मा

Kavi rohit sharma mumbai
इंडिया लाफ्टर चैम्पियन रह चुके कवि रोहित

झुंझुनूं. मेरा बचपन मुम्बई में बीता। पढाई में हमेशा अव्वल रहा। स्कूल के दिनों से ही मंच संचालन करता रहा। कॉलेज में भी यह काम मुझे दे दिया गया। धीरे-धीरे लोग छोटे कार्यक्रमों में कवि के रूप में बुलाने लग गए। पढाई में मेहनत करता रहा। कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करते ही लाखों रुपए का जॉब मुम्बई में ही मिल गया। खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान कविता पाठ भी करता रहा। लेकिन कवि सम्मेलनों ने इतना प्रभावित किया कि लाखों रुपए की जॉब छोड़ दी। यह कहना है सोनी टीवी पर आए इंडिया लाफ्टर चैम्पियन में अपनी छाप छोड़ चुके हास्य कवि रोहित शर्मा Kavi rohit sharma mumbai मुम्बई का। अब वे पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

शुरू में नौकरी तो छोड़ दी, लेकिन इसे संयोग कहें या कुछ और। नौकरी छोड़ने के कुछ माह बाद ही कोरोना लग गया। कवि सम्मेलन के साथ लाफ्टर शो भी रुक गए। आर्थिक संकट आ गया। लेकिन मेरी अकाउंटेंट पत्नी ने मुझे आर्थिक सपोर्ट किया। कहा, आप अपना पैशन पूरा करो, घर मैं चलाऊंगी। माता-पिता ने भी मुझे खूब सपोर्ट किया। रोहित ने बताया उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर से है। लेकिन लम्बे समय से मुम्बई रहते हैं।

यह कविता हुई हिट

अब तनाव में रहता है...

जब हम अनपढ़ थे, तो गांव में रहते थे,

हम पढ़े लिए हो गए तो तनाव में रहते हैं।

जब हम अनपढ़ थे, तो अंधेरे में रहते थे,

हम पढ़े लिखे हो गए तो लोगों को अंधेरे में रखने लग गए।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग