19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीषा गुर्जर बोली, खेतड़ी के हर गांव में हिमालय का मीठा पानी पहुंचाऊंगी

मेरे दादा मालाराम गुर्जर खेतड़ी से लगातार चार बार विधायक रहे हैं। मेरे पिता दाताराम गुर्जर खेतड़ी से एक बार विधायक रहे हैं। घर में राजनीतिक माहौल के तहत मैंने भी सेवा भाव से राजनीति में प्रवेश किया। गत कार्यकाल में त्यौन्दा से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा तथा प्रधान बनी।

2 min read
Google source verification
मनीषा गुर्जर बोली, खेतड़ी के हर गांव में हिमालय का मीठा पानी पहुंचाऊंगी

मनीषा गुर्जर बोली, खेतड़ी के हर गांव में हिमालय का मीठा पानी पहुंचाऊंगी

#pradhan manisha gurjar

खेतड़ी. मनीषा गुर्जर राजस्थान के झुंझुनूं जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की लगातार दूसरी बार प्रधान बनी है। मनीषा का कहना है जनता की सेवा के लिए वे राजनीति में आई है। खेतडी के अनेक गांव ऐसे हैं जहां अभी भी हिमालय का मीठा पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे गांवों में जल्द ही पानी पहुंचाया जाएगा।
प्रधान मनीषा गुर्जर से पत्रिका ने विशेष बातचीत की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश।

#khetri pradhan manisha gurjar

सवाल- आप राजनीति में कैसे आई?
जवाब- मेरे दादा मालाराम गुर्जर खेतड़ी से लगातार चार बार विधायक रहे हैं। मेरे पिता दाताराम गुर्जर खेतड़ी से एक बार विधायक रहे हैं। घर में राजनीतिक माहौल के तहत मैंने भी सेवा भाव से राजनीति में प्रवेश किया। गत कार्यकाल में त्यौन्दा से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा तथा प्रधान बनी।

सवाल- राजनीति में सुधार के लिए क्या-क्या किया जाए?
जवाब- राजनीति में सुधार के लिए हमेशा एक ही लक्ष्य रखें कि पार्टी पालिटिक्स से ऊपर उठकर साफ छवि के लोगों को चुनें। बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करवाया जाए। सभी को साथ लेकर चलें।

सवाल-प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा कहां हुई ?
जवाब- मेरी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय विद्यालय सिहोड़ में हुई। सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी राजकीय स्कूल मावण्डा तथा बीए व एमए महारानी कालेज जयपुर में हुई। इसके बाद एलएलबी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर व एलएलएम चुडेला से की है।

#khetri pradhan manisha

सवाल-परिवार के बारे में बताएं
जवाब- मेरा जन्म खेतड़ी के रामकुमारपुरा गांव में हुआ। मेरे पिता पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर है तथा माता संतरा देवी गृहिणी है। मेरी ससुराल हिसार है तथा मेरे पति जयवीर गुर्जर हिसार नगर परिषद के डिप्टी मेयर हैं।

सवाल-खेतड़ी क्षेत्र में क्या-क्या विकास कार्य करवाएंगी?
जवाब- खेतड़ी क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है। क्षेत्र में अधिकांश गांव-ढाणियों में कुम्भाराम जलयोजना का पानी आ गया है। परन्तु कुछ गांव व ढाणियां इससे वंचित है। मेरी प्राथमिकता उन गांव-ढाणियों में पेयजल पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त खेतड़ी क्षेत्र में अधिकांश सड़के टूटी हुई है। उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार से बजट आवंटित करवा कर उनका दुरस्तीकरण व नवनिर्वाण करवाना है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली व पानी की ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करवाना है।

सवाल: राजनीति में वंशवाद बढ़ रहा है?
जवाब: मैं वंशवाद के कारण नहीं आई। जनता की कार्यकर्ता की तरह सेवा की। इसलिए जनता ने दुबारा चुना है।
------------------------


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग