
अब किड्स जोन में बच्चे कर सकेंगे अठखेलियां, युवा जा सकेंगे जिम
सांसद व सभापति ने किया लोकार्पण
झुंझुनूं. शहर के बच्चे अब किड्स जोन में अठखेलियां कर सकेंगे। वहीं, युवा ओपन जिम में कसरत कर अपनी फिटनेस बना सकेंगे। क्योंकि कलक्ट्रेट के सामने नए बने नेहरू पार्क को विकसित कर जनता के लिए खोल दिया गया है। शुक्रवार को सांसद संतोष अहलावत, सभापति सुदेश अहलावत, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विश्वम्भर पूनियां ने पार्क में किए गए सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया। नेहरू पार्क में अमृत योजना के ग्रीनरी, किड्स जोन, ऑपन जिम आदि के कार्य किए गए हैं। अब लोग पार्क में लुत्फ उठा सकेंगे, योगा और भ्रमण कर सकेंगे। इसके सौंदर्यकरण पर ८० लाख रुपए की लागत आई है। लोकार्पण के दौरान दोरासर सरपंच अर्जुनसिंह, पार्षद कुलदीप पूनियां, गौरतलब है कि शहर के पांच पार्कों के लिए अमृत योजना में डेढ़ करोड़ रुपए का बजट मिला था। इसमें चार को छोड़कर नेहरू पार्क का सौंदर्यकरण कर शुक्रवार को आमजन के लिए खोल दिया गया।
Published on:
27 Jan 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
