20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

Video झुंझुनूं के बारे में क्या बोले न्याय मित्र, आप भी सुनें वीडियो

उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस तरीके से नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर बदलाव किए हैं वह सराहनीय हैं । उन्होंने रोड नंबर एक और नेहरू बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था।

Google source verification

KK Gupta In Jhunjhunu

झुंझुनूं. न्याय मित्र के के गुप्ता ने बुधवार को झुंझुनूं नगर परिषद में अधिकारियों की बैठक ली। गत एक माह में झुंझुनूं नगर परिषद की ओर से किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस तरीके से नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर बदलाव किए हैं वह सराहनीय हैं । उन्होंने रोड नंबर एक और नेहरू बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था। कुछ कमियां बाकी हैं, उनको भी दूर कर लिया जाएगा। न्याय मित्र गुप्ता ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण में झुंझुनूं इस बार नए आयाम स्थापित करेगा ।

पार्षद भी जिम्मेदारी समझें-नगमा

बैठक में सभापति नगमा बानो ने कहा कि सफाई कर्मचारी व ऑटो टीपर वाले सही कार्य कर रहे हैं। ऑटो टीपर पूरे दिन एक ही जगह नहीं घूमेगा। उन्होंने पार्षदों से सवाल किया कि क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि आपके वार्ड को स्वच्छ रखें। तल्ख लहजे में कहा कि पार्षद भी अपनी जिम्मेदारी समझें। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पार्षद सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।