17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में कितना रहा सोमवार का तापमान

झुंझुनूं जिले के पिलानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं में सुबह सर्दी रही।

राजस्थान के शेखावाटी अंचल में दो दिन से सर्दी बढ़ गई है। दिन के बाद अब रात का पारा भी गिर गया है। झुंझुनूं जिले के पिलानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन में रात का पारा 3.3 डिग्री गिर गया। वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया। सुबह हल्का कोहरा छाया, दृश्यता एक किलोमीटर रही। कोहरे का ज्यादा असर नहीं रहा। सुबह सर्दी के कारण लोग ठिठुरते नजर आया। हालांकि दिन का तापमान बढ़ा है।

लोग तापने लगे अलाव

सोमवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण जहां आवागमन बाधित रहा। वहीं सर्दी ने भी अपना रंग दिखाया। वैसे अबकी बार सर्दी का आगमन देर से रहा है। नवंबर महीना बीत जाने को है। लेकिन अब एक-दो दिन से ही सर्दी का असर दिखने लगा है। बढ़ी सर्दी के कारण लोग अलाव तापने लगे। यहां तक की पशु, पक्षियों को भी अलाव सुहाने लगा। कस्बे के सिरोही सड़क मार्ग पर लोगों के साथ एक नंदी भी अलाव के पास नजर आया।