
दबंग गर्ल रिया बनी झुंझुनूं की लेडी सिंघम
झुंझुनूं/बिसाऊ. यह है रिया चौधरी। दंबग गर्ल की छवि। पढऩे में होशियार। अब तक तीन सरकारी नौकरी लग चुकी। वह नियम तोडऩे वालों के लिए लेडी सिंघम बन रही है तो जरूरतमंदों की सहायता के लिए सबसे आगे भी रहती है। नियम तोडऩे वाले शराब ठेकेदारों की दुकानों पर ताले लगवा रही है तो जरूरतमंंदों के घर भोजन के पैकेट भी पहुंचा रही है।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिसाऊ की थानाधिकारी रिया चौधरी की छवि पूरी शेखावाटी में सबसे अलग बन रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर वह वर्ष 2014 में पुलिस में उप निरीक्षक बनी। वर्ष 2015 से 17 तक प्रोबेशन पीरियड में सीकर कोतवाली में रही। इसके बाद झुंझुनूं में ड्यूटी कर रही है। मई 2018 से झुंझनूं कोतवाली में रही। चार माह तक यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद मंडावा की पहली महिला थानाधिकारी बनी। फिर कोतवाली में रही। अब करीब एक साल से बिसाऊ थानाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही है। कोरोना काल में थानाधिकारी ने नियमों के खिलाफ चल रहे दो शराब ठेकों को सीज किया। चार दुकानों को सीज किया। शांति भंग कर रहे 26 व्यक्तियों को धारा 151 में बंद किया। मोटर व्हीकल एक्ट में 161 वाहनों पर कार्रवाई की तथा मास्क नहीं लगाने वाले 400 व्यक्यिों से चालान भी वसूला। पुलिस कार्रवाई के अलावा वह सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही है। सामाजिक संगठनों के सहयोग से मास्क बंटवा रही है। जरूरतमंदों तक भोजन के किट भी पहुंचवा रही है।
सबसे पहले बनी शिक्षक
राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर तहसील के गांव दौलताबाद में जन्मी रिया बचपन से ही पढऩे में होशियार रही है। रिया की यह तीसरी सरकारी नौकरी है। एमए बीएड व जीएनएम का कोर्स कर चुकी रिया की सबसे पहली सरकारी नौकरी तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में रतनगढ़ में लगी। इसके बाद उसकी नौकरी जीएनम के पद पर लग गई। शिक्षक की नौकरी छोड़कर सीकर के श्रीकल्याण राजकीय जिला चिकित्सालय में वर्ष 2011 से 14 तक नर्स की नौकरी की। इसके बाद रिया का चयन उप निरीक्षक पद के लिए हो गया। पति महेन्द्र सिंह सेना में है। इसलिए बच्चों को भी वह अकेली ही संभालती है।
जन्म 1985
पीहर:दौलताबाद (फतेहपुर)
ससुराल: मैनासर(रतनगढ़)
बाइक से ग्राहक बनकर पहुंची दुकान पर
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिसाऊ में 23 मई 2021 को सुबह सात बजे के करीब थानाधिकारी रिया चौधरी एक कांस्टेबल के साथ बाइक पर सादा कपड़ों में बस स्टैंड पहुंची। उन्होंने बोगस ग्राहक बनकर पूजा किराना स्टोर पर बैठे घनश्याम स्वामी से कुछ सामान मांगा, चेहरे पर स्कार्फ होने के कारण व्यापारी कुछ समझ पाता इससे पहले ही थानाधिकारी ने कु छ ही दूरी पर निजी वाहन में मौजूद थाना स्टाफ को इशारा कर मौके पर बुला लिया। बाद में उन्होंने बस स्टैंड के सामने स्थित पूर्णमल जनरल स्टोर के पूर्णमल स्वामी तथा विश्वकर्मा जनरल स्टोर के रामनिवास की भी दुकान खुली मिली। एसएचओ ने बताया कि शनिवार व रविवार को पूर्ण लोकडाउन रहता है। किराना की दुकान नहीं खोल सकते। इधर कुछ देर बाद नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद मीणा ने पटवारी सुनील झाझडिय़ा, लिपिक सुनील कुमार को साथ लेकर तीनों दुकानों को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया।
कंटेंट: कुंजबिहारी बिरमीवाला
Updated on:
24 May 2021 04:40 pm
Published on:
24 May 2021 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
