22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर अपराध खोलने का अड्डा बनेगी ‘लाल कोठी’

jhunjhununews: लाल कोठी का कब्जा पुलिस ने गब्बर गैंग से छुड़वाया था। शहर के मध्य स्थित यह पुरानी हवेली लम्बे समय से गब्बर गैंग का ठिकाना था। राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड की योजना इसी हवेली में बनाई गई थी। सूचना पर पुलिस ने हवेली को घेर कर तलाशी ली तो उसमें करीब दो ट्रक कबाड़ का सामान मिला।

2 min read
Google source verification
साइबर अपराध खोलने का अड्डा बनेगी ‘लाल कोठी’

साइबर अपराध खोलने का अड्डा बनेगी ‘लाल कोठी’

झुंझुनूं. कभी अपराधियों का अड्डा बनी लाल कोठी अब साइबर अपराध को रोकने का काम करेगी। पुलिस चौकी के बाद यहां पर साइबर थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार साइबर थाना खोलने के लिए पुलिस ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सरकार की स्वीकृति आने के साथ ही यहां पर साइबर थाना खोल दिया जाएगा। इस थाने में जिले भर के साइबर अपराध दर्ज होंगे। साथ ही यहां के साइबर ठगी की वारदात करने वालों पर हाइटेक तरीके से नजर रखी जाएगी।

पुलिस ने छुड़ाया था गब्बर गैंग से कब्जा

राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड के बाद शहर के प्रमुख राणी सती मंदिर के पास स्थित लाल कोठी का कब्जा पुलिस ने गब्बर गैंग से छुड़वाया था। शहर के मध्य स्थित यह पुरानी हवेली लम्बे समय से गब्बर गैंग का ठिकाना था। राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड की योजना इसी हवेली में बनाई गई थी। सूचना पर पुलिस ने हवेली को घेर कर तलाशी ली तो उसमें करीब दो ट्रक कबाड़ का सामान मिला। जनता की मांग पर एसपी के निर्देश पर यहां तत्काल पुलिस चौकी स्थापित की गई।

बढ़ रहा है साइबर अपराध

ऑनलाइन कामकाज, जागरूकता की कमी और तकनीक की जानकारी के अभाव में जिले में साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में पिछले वर्षों के मुकाबले आठ फीसदी तक साइबर अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साइबर अपराधियों ने भी ठगी के नए तरीके इजाद कर लिए है। ऑटीपी पूछकर खाते से पैसा निकालना तो आम हो गया है। कई लोग ठगी के शिकार होने के बाद पुलिस तक भी नहीं पहुंचते। वजह है कि इस तरह के अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आते।



डीवाईएसपी समेत 15 का होगा स्टाफ

लाल कोठी में खुलने वाले साइबर थाने में डीवाईएसपी रेंक का अधिकारी बैठेगा। इसके साथ ही चार एएसआई सहित 15 जवानों की तैनाती की जाएगी। इस थाने की सबसे खास बात यह है कि इसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिला रहेगा। इसके साथ ही पुलिस ने जन सहयोग से लाल कोठी के जीर्णोद्धार की भी तैयारी कर ली है।


इनका कहना है...

लालकोठी में साइबर थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार की स्वीकृति आने के साथ ही यहां पर साइबर थाना खोल दिया जाएगा। इसके बाद साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।

डॉ. तेजपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग