15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें यह पूरा तरीका और जीतें आईफा अवार्ड के फ्री टिकट

इस बार के IIFA में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे स्टार्स शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

अगर आप आईफा आवार्ड समारोह का टिकट लेना चाहते हैं और वह भी पूरी तरह से फ्री तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान अब भारतीय सिनेमा के उत्सव में नई चमक जोड़ने जा रहा है। आईफा-2025 के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग ने रोमांचक सोशल मीडिया प्रतियोगिता ‘पोजलाइक ए स्टार’लॉन्च की है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आईफा 2025 का टिकट जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस अनूठी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किले, महल, गलियों या सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज़ को रीक्रिएट करना होगा। इस तस्वीर या वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना आवश्यक होगा। साथ ही, कैप्शन में रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम:

@ राजस्थान टूरिज्म और @आईफा को टैग करें।

# पोज लाइक ए स्टार, #आईफा 2025, #लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का उपयोग करें।

पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो मौलिक होने चाहिए; कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं होगा।

पोज़ ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करे।

टॉप 5 विजेताओं को मिलेगा आईफा -2025 का टिकट !

इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा। विजेताओं का चयन उनके पोज़ की उत्कृष्टता, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग और सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स एवं शेयर की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

मार्च में होगा आईफा अवार्ड

जयपुर में पहली बार बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो, IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स की मेजबानी राजस्थान करने जा रहा है। इस बार IIFA की सिल्वर जुबली ‘सिल्वरइज द न्यू गोल्ड’ थीम पर होगी। ऐसे में मार्च में जयपुर में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगने वाला है। जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित है और ये जयपुर के टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा।

पहली बार IIFA अवॉर्ड्स राजस्थान में होने जा रहा है। इस आयोजन को राजस्थान सरकार और IIFA के बीच हुए समझौते के तहत राज्य में टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे राज्य के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा, “IIFA का जयपुर में होना हमारे पर्यटन को नई पहचान देगा और यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल भी तैयार करेगा।”

यह इवेंट 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा

* 8 मार्च:IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे बदलावों को सराहा जाएगा।

* 9 मार्च:IIFA का ग्रैंड फिनाले, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे और इंडस्ट्री की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा।

शाहरुख, कार्तिक और नोरा बनाएंगे शाम को खास

इस बार के IIFA में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोराफतेही जैसे स्टार्स शामिल होंगे। शाहरुख ने कहा, “IIFA सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में खास है। जयपुर में इस जादुई शाम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास होगा।” कार्तिक आर्यन इस इवेंट को होस्ट करेंगे, जबकि नोराफतेही अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतेगी।

राजस्थान के लिए खास मौका

IIFA का राजस्थान में होना राज्य के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए दरवाजे खोलेगा। इस इवेंट से न सिर्फ राजस्थान को एक नया टूरिज्म हब बनने का मौका मिलेगा, बल्कि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए भी माहौल बनेगा।