12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई महीने में ही उतरा प्यार का बुखार, पति को बोली भूल हो गई, मुझे वापस आना है

Gujarat girl in love with Jhunjhunu boy: चमन खान ने खुद का बड़ा मकान और काम धंधा होने की बात उससे कही। उसके बहकावे में आकर विवाहिता 11 मई को अपना घर छोड़कर देवरोड़ गांव पहुंच गई। यहां आकर देखा तो उसे पता चला कि चमन खान भी छोटा-मोटा तंदूर का काम कर घर चलाता है। फिर भी वह चमन के साथ रहने लग गई। लेकिन कुछ दिन बाद ही चमन के व्यवहार में बदलाव आ गया और वह विवाहिता से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इसके बाद विवाहिता ने अपने पति को मैसेज किया कि गलती हो गई, वह वापस गुजरात आना चाहती है।

3 min read
Google source verification
ढाई महीने में ही उतरा प्यार का बुखार, पति को बोली भूल हो गई, मुझे वापस आना है

ढाई महीने में ही उतरा प्यार का बुखार, पति को बोली भूल हो गई, मुझे वापस आना है

Gujarat girl in love with Jhunjhunu boy: सोशल मीडिया के जरिए प्यार में पागल हुई एक विवाहिता गुजरात से करीब 900 किलोमीटर दूर पिलानी के पास देवरोड़ गांव पहुंच गई। ढाई महीने में ही प्यार का बुखार उतर गया। अब उसने अपने पति को मैसेज कर भूल होने की बात कही है और वापस आने की गुहार लगाई है।दरअसल वडोदरा की एक युवती की शादी छह साल पहले वडोदरा में ही एक युवक के साथ हुई थी। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इसी दरमियान विवाहिता की स्नैपचैट पर देवरोड़ गांव के चमन खान से जान-पहचान हो गई। चमन खान ने खुद का बड़ा मकान और काम धंधा होने की बात उससे कही। उसके बहकावे में आकर विवाहिता 11 मई को अपना घर छोड़कर देवरोड़ गांव पहुंच गई। यहां आकर देखा तो उसे पता चला कि चमन खान भी छोटा-मोटा तंदूर का काम कर घर चलाता है। फिर भी वह चमन के साथ रहने लग गई। लेकिन कुछ दिन बाद ही चमन के व्यवहार में बदलाव आ गया और वह विवाहिता से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इसके बाद विवाहिता ने अपने पति को मैसेज किया कि गलती हो गई, वह वापस गुजरात आना चाहती है। पानी गेट थाने में दर्ज है महिला की गुमशुदगीविवाहिता के पति ने वडोदरा जिले के पानी गेट थाने में 11 मई को अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दे दी थी। इसके बाद से पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही थी। उसका पति भी तहकीकात कर रहा था। उसे पत्नी के मोबाइल में चमन खान की कॉल डिटेल मिली थी। लेकिन वह मोबाइल नंबरों की पहचान नहीं कर पा रहा था।

सिम बेचने का काम करता था, अब बेरोजगार

जानकारी के मुताबिक विवाहिता का पति पहले मोबाइल सिम बेचकर अपना घर चलाता था। लेकिन उसकी पत्नी के गायब होने के बाद वह लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा है। जिसके कारण उसका काम भी छूट गया। फिलहाल वह बेरोजगार है।

पिलानी आने के पैसे नहीं, रोए ही जा रहा है

विवाहिता के पति के पास पिलानी तक आने के पैसे नहीं है। उसने रोते हुए बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा क्या करें। वह पिलानी जाने के लिए कहीं से दो हजार रुपए का जुगाड़ करके लाया लेकिन उसे पता चला कि ट्रेन की टिकट के आने-जाने के चार हजार रुपए लगेंगे। जबकि उसके साथ दो पुलिस वाले और तीन जने हिंदूवादी संगठन के जाने तैयार हो रहे हैं। लेकिन उसके पास खुद के पहुंचने तक के पैसे नहीं है।

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पहुंचाया महिला को थाने तक

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों के पास सूचना आई थी कि एक धर्म विशेष के युवक के चंगुल में दूसरे धर्म विशेष की युवती फंसी है। उन्होंने बुधवार को चिड़ावा-पिलानी रोड पर देवरोड़ गांव की सीमा पर स्थित मुक्ति धाम के सामने एक मकान से विवाहिता को रेस्क्यू किया और चिड़ावा थाने ले गए। जहां पर मामला पिलानी थाने का होने के चलते पिलानी थाने लाया गया। पुलिस ने विवाहिता और चमन खान को हिरासत में लिया है। गुजरात पुलिस का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इनका कहना है

युवती और युवक से पूछताछ की गई है। गुजरात के पानीगेट थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज है। जहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है। गुजरात पुलिस आने के बाद उन्हें युवती व युवक को सुपुर्द किया जाएगा। आगे की कार्रवाई गुजरात पुलिस ही करेगी।

- रणजीत सेवदा, सीआई, पिलानी

हमारे यहां पर गुमशुदगी दर्ज है। विवाहिता की तलाश की जा रही थी। अब सूचना मिली है कि पिलानी थानान्तर्गत एक गांव में युवती मिली है। हम पिलानी पहुंच रहे है। युवती से पूछताछ के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।

हरिसिंह एच राठौड़, एचसीआई, पानी गेट थाना, वडोदरा, गुजरात