
वीडियो: महंत ने चेले से खुद को करवाया धमकी भरा फोन
बिसाऊ. सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी।
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि करीब दस महीने पहले महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कन्हैलाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, वृताधिकारी वृत ग्रामीण रोहिताश देवेंदा के सुपरविजन में संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर की तकनीकी सहायता से पहचान की गई। इसमें खुलासा हुआ कि महंत खुद ने ही समुदाय विशेष में लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया।
पूछताछ में महंत ने पुलिस को बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है, इसलिए माहौल बनाने के लिए शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चंद्रप्रकाश जांगिड़ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। चंद्रप्रकाश जांगिड़ ने सऊदी अरब से उसके कहने पर ही फोन करके धमकी दी। मामले में महंत व मनोज को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं चंद्रपकाश पुत्र महावीर प्रसाद जांगिड़ ने झुंझुनूं न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
26 May 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
