21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत के शिष्य ने किया कोर्ट में सरेंडर

crime news : महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि करीब दस महीने पहले महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे कन्हैलाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
महंत के शिष्य ने किया कोर्ट में सरेंडर

महंत के शिष्य ने किया कोर्ट में सरेंडर

झुंझुनूं. crime news : सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि करीब दस महीने पहले महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे कन्हैलाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, वृताधिकारी वृत ग्रामीण रोहिताश देवेंदा के सुपरविजन में संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर की तकनीकी सहायता से पहचान की गई। इसमें खुलासा हुआ कि महंत ने खुद ने ही समुदाय विशेष में लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया पूछताछ में महंत ने पुलिस को बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है, इसलिए माहौल बनाने के लिए शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चंद्रप्रकाश जांगिड़ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। चंद्रप्रकाश जांगिड़ ने सऊदी अरब से उसके कहने पर ही उसे फोन करके धमकी दी। मामले में महंत व मनोज को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं चंद्रपकाश पुत्र महावीर प्रसाद जांगिड़ ने झुंझुनूं न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

चमत्कारी नाम से औषधि बेचने वाले तीन गिरफ्तार

शहर के सार्वजनिक स्थानों पर चमत्कारी नाम से औषधि बेचने के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के मंड्रेला बाइपास पर सडक़ किनारे टेंट लगाकर चमत्कारी के नाम पर औषधि बेचने पर राजेंद्र राजपूत निवासी भिवानी, इंडाली रोड पर रमेश चौहान निवासी संगरूर, पंजाब व हवाई पट्टी चौराहे पर देशराज राजपूत निवासी मानसा, पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से औषधियां जब्त की गई हैं।