
मन की बात के दौरान बिजली काटी तो रेडियो की रहेगी व्यवस्था
झुंझुनूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के सौ एपिसोड तीस अप्रेल को पूरे होंगे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी जिले के 208 शक्ति केन्द्रों के ऐतिहासिक स्थलों पर इससे सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था रखेंगे। वहीं भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता बिजली निगम के अधिकारियों पर दबाव बनाकर इस दौरान बिजली कटवा सकते हैं, इसलिए जनरेटर, इनवर्टर व रेडियो की व्यवस्था भी रखेंगे। मन की बात सुबह ग्यारह बजे से शुरू होगी। विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि हर शक्ति केन्द्र पर एक पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। जिले के प्रभारी केडी बाबर ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कार्यक्रम के बाद सभी 208 जगह पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि जिले के 208 शक्ति केन्द्रों के लिए एक-एक प्रभारी बनाया गया है। यह प्रभारी 29 व 30 अप्रेल को 48 घंटे उसी केन्द्र पर प्रवास करेंगे। लोगों से बात करेंगे। उनकी समस्या जानेंगे। केन्द्र सरकार की योजना बताएंगे। इनमे सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान सहित अनेक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, योगेन्द्र मिश्रा, कैलाश दहिया, सुशीला सीगड़ा, प्यारे लाल ढूकिया, कमल कांत शर्मा, रामनिरंजन पुरोहित सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
26 Apr 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
