18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमडी ने खोला मदरसा बोर्ड चेयरमैन बनने का राज

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने लगातार चौबीस वर्ष तक पार्टी की सेवा की है। पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने कहा कि एम डी चोपदार का पिछले 25 दिनों से जो स्वागत एवं अभिनंदन चल रहा है, उससे लग रहा है वे वाकई 36 कौम के नेता हैं।

2 min read
Google source verification
एमडी ने खोला मदरसा बोर्ड चेयरमैन बनने का राज

एमडी ने खोला मदरसा बोर्ड चेयरमैन बनने का राज

MD chopdar jhunjhunu

झुंझुनूं. राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने लगातार चौबीस वर्ष तक पार्टी की सेवा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसका ईनाम मुझे दिया है। शहर के मौहल्ला पीरजादगान में आयोजिम खुद के सम्मान समारोह में चोपदार ने कहा कि राज्य के मदरसों को सुव्यस्थित करने के प्रयास किए जाएंगे। बजट में 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की घोषणा की गई है। बच्चे अब तकनीकी ज्ञान भी सीखेंगे। एडवाकेट इरशाद फारूकी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि चोपदार हर कौम को साथ लेकर चलते हैं।

पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने कहा कि एम डी चोपदार का पिछले 25 दिनों से जो स्वागत एवं अभिनंदन चल रहा है, उससे लग रहा है वे वाकई 36 कौम के नेता हैं। कार्यक्रम को एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारूकी, दरगाह कमालुद्दीन शाह के गद्दीनसीन ईज्जतुल्लाह फारूकी, ईमाम अली शाह दरगाह के सज्जादानशीन तबीर फारूकी, समाज सेवी मोहम्मद अली खोखर, कांग्रेस नेता रियाज फारूकी, एड़ हिदायत फारूकी, पूर्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष ख्वाजा आरिफ, पूर्व पार्षद पप्पू, रफीक, सलीम गहलोत, यूनुस रंगरेज, उस्मान भाटी, अकरम निर्बाण, बबलू निर्बाण, अली हसन परवेज बाबू भाई, ईमरान फारूकी, बाबू फारूकी, मतलूब चायल, पूर्व पार्षद असलम लुहार, मेहरबान फारूकी, इंजेजाम अली, अनीस फारूकी, ईमरान राईन, डॉ. फारूक फारूकी, एड. दिलसाद फारूकी, काजी जावेद इकबाल, सब्बीर चायवाला, सौफिन भाटी, ईस्माइल जोया, तयूब नकवी, आषिक फारूकी सहित बड़ी संख्या में मौहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया। इसके अलावा एम डी चोपदार का चिड़ावा के व्यवसायियों ने रीको में अमित गोयल के नेतृत्व में स्वागत एवं सम्मान किया। वहीं झुंझुनूं शहर में राईन समाज द्वारा चोपदार का प्रभात टाकीज के पास स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।चोपदार ने पूरे परिवार के साथ नरहड़ सूफी संत हजरत शकरबार शाह के 754 वे उर्स के मौके पर चादर पेश की, देश में अमन चैन की दुआ की।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग