1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में होटल पर बदमाशों का तांडव, संचालक की बेरहमी से पिटाई; डोटासरा बोले- ऐसा राजस्थान ने पहले कभी नहीं देखा

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती पहाड़िला गांव में स्थित माउंटेन होटल में देर रात कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की।

2 min read
Google source verification
Miscreants beat up hotel operator in Udaipurwati of Jhunjhunu

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के निकटवर्ती पहाड़िला गांव में स्थित माउंटेन होटल में देर रात कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इस हमले में होटल संचालक कैलाश सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके दोनों हाथ-पैर टूट गए। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

इस घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाश कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उन्होंने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और संचालक को बेरहमी से पीटा।

डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी, हत्याएं, दरिंदगी और बदमाशों का ऐसा तांडव ने राजस्थान ने पहले कभी नहीं देखा। पर्ची सरकार के प्रमुख सिर्फ डींगें हांकते हैं, असल में पूरी तरह बेबस और असहाय हैं। झुंझुनूं में अपराधियों की ये हिमाकत और टोंक में नाबालिग से गैंगरेप की घटना प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था की सच्चाई है।

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे जनता में रोष है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दाने-दाने में कहां है केसर का दम? सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाया सवाल; उपभोक्ता आयोग ने शाहरुख खान सहित 3 को भेजा नोटिस