
सिंघाना (झुंझुनूं)। नारनौल, हरियाणा के अस्पताल में झकझोर देने वाली घटना में एक महिला ने अपनी दो माह की बीमार बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया।
अस्पताल के डॉक्टरों व पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले झुंझुनूं जिले के सागा गांव की रहने वाले सुमन ने दो माह की बच्ची को सांस लेने में दिक्कत के चलते हरियाणा के नारनौल के एक अस्पताल में दो सितम्बर को भर्ती कराया था। तीन दिन तक डॉक्टरों ने बच्ची को स्पेशल वार्ड में रखकर इलाज किया। बच्ची थोड़ी ठीक हुई तो डॉक्टर ने उसे दूध पिलाने के लिए मां को दे दिया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
कम हुई धड़कन तो चौंके डॉक्टर...
नौ सितम्बर की रात स्टाफ ने फोन कर डॉक्टर को बताया बच्ची की धड़कन कम हो रही है, जिसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान थे कि आखिर अचानक क्या हुआ। शक होने पर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए।
फुटेज देख उड़े होश
इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी हैरान रह गए। इस फुटेज में बच्ची की मां ही उसका गला दबाती और गर्दन मरोड़ती दिखाई दी, जिसके बाद डॉक्टर रितेश यादव ने पुलिस को सूचना दी।
Published on:
12 Sept 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
