
Train In Jhunjhunu रेल की सुविधा बढ़ेगी, झुंझुनूं सांसद ने मंत्री के सामने रखी मांग
Train In Jhunjhunu
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सांसद नरेन्द्र कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।
सांसद ने मंत्री को बताया कि झुंझुनूं जिला सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। यहां से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन रेल से यात्रा करते हैं। गाड़ी संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस में केवल 14 डिब्बे हैं जिससे लोगों को जगह ना मिलने की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि सैनिक एक्सप्रेस में 24 कोच लगाए जाएं। उन्होंने मंत्री को बताया कि बिसाऊ में लम्बी दूरी की एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण हजारों की संख्या में यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिसाऊ रेलवे स्टेशन पर अरावली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से बान्द्रां ट्रेन सं.14701/14702 का ठहराव किया जाए।
इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि अधिाकरियों से राय लेकर दोनों समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
इसी दिन चूरू सांसद राहुल कस्वा भी रेल मंत्री से मिले। कस्वा से सालासर एक्सप्रेस व तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर पैसेन्जर ट्रेन को चलाने की मांग की। दोनों को कोहरे के कारण अस्थाई रूप से बंद कर रखा है।
दिल्ली से आगरा के बीच चले ट्रेन
वहीं यात्री अब दिल्ली से झुंझुनूं व जयपुर होते हुए आगरा तक ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली व जयपुर के लिए एक और ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा पर्यटकों के लिए नया स्वर्णिम त्रिभुज बन जाएगा। दिल्ली से आने वाले पर्यटक शेखावाटी की हेरिटेज हवेलियां व दूर दूर तक फैले रेत के धोरे देख सकेंगे। इसके बाद यहीं से उनको आगरा जाने वाली ट्रेन मिल जाएगी।
Published on:
15 Dec 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
