18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनीसनीखेज मामला: ताऊ के लड़के ने तलवार से काट दी युवक की गर्दन, तड़प-तड़पकर मौत

परिजन बंशीधर ने बताया कि आरोपी किशोर आदतन बदमाश है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। शंकर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही मजदूरी करता था।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में चार जनों ने काट दी युवक की गर्दन

राजस्थान में चार जनों ने काट दी युवक की गर्दन

गुढागौड़जी। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पौंख गांव में सोमवार देर शाम एक युवक की गर्दन काट कर हत्या करने का सनीसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गुढागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौंख निवासी शंकर पुत्र गिरधारी लाल सिलोलिया (27) अपने घर पर बैठा था। किसी बात पर उसके ताऊ के लड़के किशोर पुत्र बालूराम मेघवाल से कहासुनी हो गई। इस पर किशोर ने तलवार से उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी। खबर लिखे जाने तक इस सबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

पहले से तैयार थी साजिश:
मृतक शंकर सिलोलिया के भाई बंशीधर ने किशोर सहित चार- पांच जनों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह शंकर को मारने की फिराक में घूम रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचे गुढागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर से परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजन बंशीधर ने बताया कि आरोपी किशोर आदतन बदमाश है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। शंकर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही मजदूरी करता था।

गांव में आकर मचाता था उत्पात:
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी गांव से बाहर बड़ी गाड़ी चलाता था। लेकिन जब भी गांव में आता तो शराब पीकर उत्पात मचाता था और पूरे मोहल्ले को परेशान रखता था। वारदात से एक दिन पहले भी किशोर ने उनके घर पर जमकर हंगामा किया था।

इनका कहना है:
पौंख में हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर शव को गुढागौड़जी सीएचसी रखवाया। मुख्य आरोपी किशोर मौके से फरार हो गया। दो सिपाही घटना स्थल ओर तैनात किए हैं। टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
-गुढागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह गूर्जर


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग