
झुंझुनूं. आपसी कलह में पत्नी ने पति की क्रिकेट के बल्ले से सिर में वार कर हत्या कर दी।घटना शहर के पीपली चौक की है। मृतक नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। मामले में मृतक के चचेरे भाई रोहित ने कोतवाली पुलिस थाने में महिला कविता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया नगर परिषद झुंझुनूं में सफाई कर्मचारी रामगढ़ शेखावाटी निवासी बंटी (35) पुत्र रमेश वाल्मीकि शहर के पीपली चौक में पत्नी व बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार दोपहर को वह अपने घर पहुंचा तो पत्नी कविता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्से में कविता ने घर में रखे क्रिकेट के बल्ले को उठाया और बंटी के सिर पर दे मारी। इससे बंटी का सिर फट गया और खून बहने लगा। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया। वहीं, आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामले में पीपली चौक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
पार्षद ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के घर के पास से गुजर रहे एक युवक ने सीढिय़ों पर खून बहता देख कर पार्षद जुबेर को फोन किया। पार्षद ने मौके पर पहुंचकर घर के अंदर झांककर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। इस पर जुबेर ने पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिसकर्मियों की मदद से घर के चौक में खून से लथपथ पड़े युवक बंटी को गाड़ी में डालकर बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार महीने से किराए के मकान में रह रहा था
मृतक युवक अपनी पत्नी कविता, बेटा विनित, बेटी वर्षा और प्रतिज्ञा के साथ चार महीने से पीपली चौक में मकान किराए पर लेकर रह रहा था। मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह इकलौता था। वह 2013 में नौकरी लगा था और तीन साल से झुंझुनूं नगर परिषद में कार्यरत था।
हत्या के बाद महिला ने बनाई कहानी
पति की हत्या के बाद आरोपी महिला लोगों के सामने अलग-अलग कहानी बनाने लगी। मृतक से कुछ दूरी पर बैठी महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए कभी कह रही थी कि उसके पति को यहां पर मारकर डाल गए। कभी कह रही थी कि एक महिला आई और उसके पति को मारकर चली गई।
Published on:
20 Aug 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
