
एक से बढ़कर एक पेश की धमाल
नवलगढ़. नांदेश्वर गींदड़ सेवा समिति की ओर से सोमवार रात को कस्बे के नानसा गेट के पास स्थित नांदेश्वर प्याऊ के सामने रंगारंग गणगौर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फतेहपुर शेखावाटी के विश्वनाथ बावलिया एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक धमाल पेश की। कार्यक्रम में थानाधिकारी महावीर सिंह, कैलाश चोटिया, योगेंद्र मिश्रा अतिथि थे। श्री नांदेश्वर गींदड़ सेवा समिति के गोपाल चौधरी, तरुण तिवाड़ी, हीरालाल पाराशर, अय्यूब मोहम्मद, अनिल डोला, शेखर शर्मा, लाला धोबी, अनिल पारीक, कलाश जांगिड़ आदि मौजूद थे।
भैंरूजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
खिरोड़. खिरोड़ के भैंरूजी मंदिर में मेला भरा। श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर बाबा की चोखट पर मत्था टेका एवं मनौतियां मांगी। मंदिर पुजारी गोरूराम भींचर ने श्रद्धालुओं को भैंरूजी की पूजार्चना करवाकर बाबा के धोक लगवाई। इस दौरान मंदिर परिसर में बाबा के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भैंरूजी के साथ साथ क्षेत्रपाल एवं महामाया को भी धोक लगाई।
जागरण 18 को
नवलगढ़. गांव कोलसिया के गुवाड़ मे स्थित बड़तला बालाजी मन्दिर में बालाजी मित्र मंडल की ओर से 18 अप्रेल को जागरण होगा। जागरण में श्रीपाल सिंह चारण डीडवाना एण्ड पार्टी की ओर से भजनों की रसगंगा बहाई जाएगी। वहीं19 अप्रेल को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
Published on:
09 Apr 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
