
वालीबॉल में मुकुन्दगढ़ की टीम विजेता
नवलगढ़. डूंडलोद महोत्सव के तहत नवयुवक मण्डल की ओर से चल रही वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुकुंदगढ़ ने 3-0 से जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरधारी लाल इन्दोरिया थे। अध्यक्षता संत जीतनाथ ने की। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम खण्डेलवाल, जगदीश पूनिया, नंदकिशोर शर्मा, रणजीत पूनिया व बसंत कनोडिया थे। अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। मंडल अध्यक्ष सचिन इंदोरिया, सुरेश नूआवाला, जीवराज यादव, दिनेश आदि मौजूद थे।
सूर्या क्लब ने जीता वालीबॉल का खिताब
मुकुंदगढ़. गांव चूड़ी अजीतगढ़ में गणगौर महोत्सव के तहत नेमानी खेल मैदान में चल रही वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चूड़ी अजीतगढ़ की सूर्या क्लब ने चांद बास की टीम को 4-1 से पराजित कर जीत हासिल की। समापन समारोह में भाजपा नेता रमन एचरा, गिरीश वर्मा, देवीदत्त शर्मा, राजकुमार कुलहरी, संतोष शर्मा, नानूलाल पांडेय बतौर अतिथि मंचस्थ थे। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पारितोषिक प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन सुनील पांडेय व नरेंद्र कुमार ने किया। निर्णायक की भूमिका राजकुमार शर्मा ने निभाई। इस मौके पर हरिप्रसाद टेलर, बजरंग स्वामी, विनोद रावण, नरेंद्र कुमार, सुनील कुलहरि, विशाल सिंह आदि मौजूद थे। इसी तरह गंाव डूमरा में गणगौर मेले के तहत कई खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर गांव स्थित ठाकुरजी मंदिर से शुरू होकर मुख्य रास्तो से होते हुए बैंड बाजे के साथ ईसर-गणगौर की सवारी निकाली गई। संयोजक पंडित रघुनाथ प्रसाद व पवन शर्मा ने बताया कि इस दौरान शोभायात्रा व झांकियों के साथ जगह जगह नाटिका का मंचन भी किया गया। वहीं सजे धजे ऊंट- घोड़ों ने करतब दिखाए। इस मौके पर जांगिड़ समाज समिति के जिला सचिव संजय जांगिड़, बहादुर सेन, विजय शर्मा, अमित महला, दीनदयाल, विनोद सर्राफ, पवन सोनी, भंवर लाल शर्मा सुभाष जांगिड़ आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Apr 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
