26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंथर जैसे जानवर से सोटवारा में दहशत

जानवर की तलाश में शुरू किया सर्च अभियान, नहीं मि

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu

पेंथर जैसे जानवर से सोटवारा में दहशत


ली सफलता
मुकुंदगढ़. गांव सोटवारा के एक खेत में बुधवार शाम को पैंथर जैसा जानवर आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आ गई। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बुधवार देर रात तक इलाके के खेतों में जानवर की तलाश करते रहे। रात को जानवर के फुटमार्क गांव अजीतपुरा के जोहड़ व कसेरू के खेतों की ओर जाते हुए मिले। उधर, ग्रामीण भी रातभर दहशत में रहे। इसके बाद झुंझुनंू और नवलगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम ने जानवर की तलाश में गुरुवार को फिर से सर्च अभियान शुरू किया। टीम में विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। टीम के संजीव कुमार के मुताबिक गांव कसेरू के शक्ति मंदिर के पीछे स्थित जोहड़ तक जानवर के फुटमार्क मिले हैं। लेकिन इसके आगे खेतों में फसल खड़ी होने के कारण फुट मार्क नहीं मिल सके। जिससे संभावना जताई जा रही है कि रात को जानवर खेतो से होते हुए आगे कहीं निकल गया। टीम ने जानवर के फुट प्रिंट भी उठाए हैं। टीम के मुताबिक फुट प्रिंट को देखते हुए संभवतया यह पैंथर या कोई बड़़ा जंगली जानवर भी हो सकता है। उधर, जानवर ने अभी तक किसी प्रकार की कोई हानि या नुकसान भी नहीं किया है। गौरतलब है कि बुधवार शाम को सोटवारा के एक खेत मेें काम कर रहे बालू बावरिया ने ग्रामीणों को पैंथर जैसा जंगली जानवर होने की सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच राजेंद्र जांगिड़ व ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक जानवर वहां से जा चुका था। सरपंच की सूचना पर वन विभाग की टीम भी रात को गांव में पहुंची।